ETV Bharat / state

मंत्री आशुतोष टंडन बोले-लखनऊ swachh survekshan में 269वें से 12वें नंबर पर आया, अगले साल टॉप थ्री में होगा... - नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैंकिंग में लखनऊ इस बार 12वें पायदान पर आया है. 4.5 साल पहले यह शहर 269वें स्थान पर था. अगले साल हमारा लक्ष्य शहर को देश के टॉप थ्री स्वच्छ शहरों में शामिल करवाना होगा.

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 9:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन (गोपाल जी) (minister ashutosh tandon) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में 4.5 साल पहले बनी थी तब लखनऊ स्वच्छता के मामले में 269वे नंबर पर था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग सूची (swachh survekshan 2021) में लखनऊ इस बार 12वें नंबर पर आया है. इसके अलावा भी लखनऊ ने अन्य कई पुरस्कार जीते हैं. उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य अगले वर्ष लखनऊ को टॉप थ्री शहरों में शामिल करवाना होगा.

मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लागू करने में यूपी में नंबर एक पर है. 17 लाख आवासों का निर्माण किया जा रहा है. पीएम स्वनिधि योजना में भी यूपी अव्वल है. 10 लाख स्ट्रीट वेंडर इसमें पंजीकृत हैं. आठ लाख स्ट्रीट वेंडर की ग्रांट स्वीकृत हो चुकी है. सात लाख वेंडर को धन आवंटित किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

स्मार्ट सिटी (smart city) में भी हम अव्वल हैं. उत्तर प्रदेश में 10 स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही हैं. सात नगर निगम जो बचे हुए हैं वहां राज्य स्तर पर स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी. इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर बन चुके हैं. सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है.


आशुतोष टंडन ने कहा कि 4.5 साल पहले ऐसा वक्त था जब लखनऊ स्वच्छता में 269वें स्थान पर आया था. अब हम 12वें नंबर पर हैं. अगले साल में टॉप थ्री पर आ जाएंगे. हम इंदौर की तर्ज पर चल रहे हैं और दिनों-दिन बेहतर काम कर रहे हैं.

कूड़ा निस्तारण में जहां से भी शिकायतें हैं उनको तुरंत निस्तारित किया जा रहा है. कोशिश है कि लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अन्य नगरों को भी स्वच्छता के टॉप टेन शहरों में शामिल कराया जा सके.

ये भी पढ़ेंः वसीम रिजवी बोले- राहुल गांधी की सहमति से मेरा सिर काटने पर रखा इनाम...

कहा कि हमारे अधिकांश ठोस कूड़ा निस्तारण संयंत्र काम करना शुरू कर चुके हैं. शहरी कूड़े को उठाकर उसको निस्तारित किया जा रहा है. वाराणसी जैसा घना शहर भी देश में गंगा किनारे बसे शहरों में सफाई के मामले में अव्वल आया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर विकास विभाग किस गति से और कैसे बेहतर कार्य कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन (गोपाल जी) (minister ashutosh tandon) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में 4.5 साल पहले बनी थी तब लखनऊ स्वच्छता के मामले में 269वे नंबर पर था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग सूची (swachh survekshan 2021) में लखनऊ इस बार 12वें नंबर पर आया है. इसके अलावा भी लखनऊ ने अन्य कई पुरस्कार जीते हैं. उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य अगले वर्ष लखनऊ को टॉप थ्री शहरों में शामिल करवाना होगा.

मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लागू करने में यूपी में नंबर एक पर है. 17 लाख आवासों का निर्माण किया जा रहा है. पीएम स्वनिधि योजना में भी यूपी अव्वल है. 10 लाख स्ट्रीट वेंडर इसमें पंजीकृत हैं. आठ लाख स्ट्रीट वेंडर की ग्रांट स्वीकृत हो चुकी है. सात लाख वेंडर को धन आवंटित किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

स्मार्ट सिटी (smart city) में भी हम अव्वल हैं. उत्तर प्रदेश में 10 स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही हैं. सात नगर निगम जो बचे हुए हैं वहां राज्य स्तर पर स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी. इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर बन चुके हैं. सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है.


आशुतोष टंडन ने कहा कि 4.5 साल पहले ऐसा वक्त था जब लखनऊ स्वच्छता में 269वें स्थान पर आया था. अब हम 12वें नंबर पर हैं. अगले साल में टॉप थ्री पर आ जाएंगे. हम इंदौर की तर्ज पर चल रहे हैं और दिनों-दिन बेहतर काम कर रहे हैं.

कूड़ा निस्तारण में जहां से भी शिकायतें हैं उनको तुरंत निस्तारित किया जा रहा है. कोशिश है कि लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अन्य नगरों को भी स्वच्छता के टॉप टेन शहरों में शामिल कराया जा सके.

ये भी पढ़ेंः वसीम रिजवी बोले- राहुल गांधी की सहमति से मेरा सिर काटने पर रखा इनाम...

कहा कि हमारे अधिकांश ठोस कूड़ा निस्तारण संयंत्र काम करना शुरू कर चुके हैं. शहरी कूड़े को उठाकर उसको निस्तारित किया जा रहा है. वाराणसी जैसा घना शहर भी देश में गंगा किनारे बसे शहरों में सफाई के मामले में अव्वल आया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर विकास विभाग किस गति से और कैसे बेहतर कार्य कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 25, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.