लखनऊ: प्रदेश में लगातार बढ़ रही मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर सरकार और पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है. अलीगढ़ में हुई मासूम की हत्या पर समाजवादी पार्टी के विधायक ने सरकार से पूछा कि क्या यही है रामराज्य?
जानें क्या है पूरा मामला
मोहनलालगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीश पुष्कर ने कहा कि जब प्रदेश में योगी सरकार आई थी तो कहा गया था कि रामराज्य स्थापित होगा और कानून व्यवस्था को सुधारा जाएगा. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्या यही रामराज्य है? जहां कत्ल होना आम बात हो गई हो, जहां अपराधियों के दिल से पुलिस प्रशासन का खौफ चला गया हो.
यदि पुलिस प्रशासन पहले ही हरकत में आ जाता तो शायद इस घटना को होने से रोका जा सकता था. लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं रोज बढ़ रही हैं. यदि सरकार पुलिस प्रशासन में सुधार नहीं कर पाती है तो समाजवादी पार्टी जनता के साथ सड़कों पर उतर आएगी.
-अम्बरीश पुष्कर, विधायक, सपा