लखनऊ : राजधानी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. ऐसा ही एक मामला में मोहनलालगंज तहसील में अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गौरिया गांव में एसडीएम हनुमान प्रसाद और जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने छापा मारा. एसडीएम और जिला खनन अधिकारी की छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. छापेमारी में खनन माफिया अपनी गाड़ियां छोड़ कर फरार हो गए. इस दौरान अधिकारियों ने डंफर व जेसीबी जब्त की है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गौरिया गांव में एसडीएम और खनन विभाग को अवैध खनन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद और खनिज अधिकारी दिनेश सिंह ने छापा मारकर 8 डंफर और 2 जेसीबी मशीन पकड़े. हालांकि खनन कर रहे खनन माफिया छापे की भनक लगते ही गाड़ियां छोड़ कर फरार हो गए. खनिज विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए वाहनों को गोसाईंगंज थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. खनन विभाग के अधिकारी अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं.
जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 'मंगलवार देर रात खनन विभाग को ग्रामीणों से शिकायत मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग रात के अंधेरे में खनन कर रहे हैं. जिसके बाद खनन विभाग और स्थानीय पुलिस के छापा मारा गया था. छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया और वाहन चालक गाड़ियां छोड़ कर फरार हो गए. सभी गाड़ियों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले में गोसाईंगंज कोतवाली में भी तहरीर दी जा रही है.'
यह भी पढ़ें : विदेशी चंदा लेने वाले चार NGO के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR