ETV Bharat / state

हरौनी PHC पर स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, ग्रामीण परेशान - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र के हरौनी कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से चिकित्सा सुविधाएं बदहाल हैं, जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. काफी समय से पीएचसी में डॉक्टर व स्टॉफ आए ही नहीं हैं.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:58 PM IST

लखनऊ: सरोजिनी नगर क्षेत्र के हरौनी कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से चिकित्सा सुविधाएं बदहाल हैं. यहीं तक नहीं बीते वर्ष मार्च माह में मौजूदा डॉक्टर के ट्रांसफर के बाद अभी तक स्वास्थ्य केंद्र का नियमित रूप से संचालन तक नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र पर न ही कोई चिकित्सा सुविधा मौजूद है और न ही दवाइयां उपलब्ध हैं.

बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व दूसरे स्टॉफ नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं. जब डॉक्टर और स्टॉफ से पूछा जाता है तो सभी कहते हैं कि कोरोना ड्यूटी लगी है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व स्टॉफ के न आने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों की चिकित्सा सुविधा बदहाल है.

शुक्रवार दोपहर नारायणपुर गांव निवासी व एक समाचार पत्र के संवाददाता अपने पैर में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने के लिए जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां को भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला. स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद अब्दुल ने बताया कि इस वक्त सारे डॉक्टरों की ड्यूटी कोरोना में लगी है. वहीं जब ड्रेसिंग के लिए कहा गया तो अब्दुल ने बताया कि अस्पताल में न तो ड्रेसिंग का सामान है न ही दवाएं. वहीं इस संबंध में जब चिकित्सा प्रभारी सरोजनी नगर अंशुमान श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया जाएगा. अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: सरोजिनी नगर क्षेत्र के हरौनी कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से चिकित्सा सुविधाएं बदहाल हैं. यहीं तक नहीं बीते वर्ष मार्च माह में मौजूदा डॉक्टर के ट्रांसफर के बाद अभी तक स्वास्थ्य केंद्र का नियमित रूप से संचालन तक नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र पर न ही कोई चिकित्सा सुविधा मौजूद है और न ही दवाइयां उपलब्ध हैं.

बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व दूसरे स्टॉफ नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं. जब डॉक्टर और स्टॉफ से पूछा जाता है तो सभी कहते हैं कि कोरोना ड्यूटी लगी है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व स्टॉफ के न आने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों की चिकित्सा सुविधा बदहाल है.

शुक्रवार दोपहर नारायणपुर गांव निवासी व एक समाचार पत्र के संवाददाता अपने पैर में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने के लिए जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां को भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला. स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद अब्दुल ने बताया कि इस वक्त सारे डॉक्टरों की ड्यूटी कोरोना में लगी है. वहीं जब ड्रेसिंग के लिए कहा गया तो अब्दुल ने बताया कि अस्पताल में न तो ड्रेसिंग का सामान है न ही दवाएं. वहीं इस संबंध में जब चिकित्सा प्रभारी सरोजनी नगर अंशुमान श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया जाएगा. अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.