लखनऊ: केजीएमयू और लोहिया संस्थान में अब नियमित तौर पर एमबीबीएस की क्लास चलेगी. छात्रों को इसकी सूचना भेज दी गई है. केजीएमयू और लोहिया संस्थान में दो नवंबर से क्लास चलाने की तैयारी है. बता दें कि केजीएमयू में 250 तो लोहिया संस्थान में 200 एमबीबीएस की सीटें हैं.
लॉकडाउन की वजह से बंद हुई थी क्लास
मार्च माह में कोरोना वायरस आने के बाद एमबीबीएस की क्लास भी बंद कर दी गई थी. होली के बाद लॉकडाउन होने से छात्र लौटकर नहीं आ पाए थे. ऐसे में जो छात्र हॉस्टल में थे, उन्हें भी घर भेज दिया गया था.
अभी तक चल रही थी ऑनलाइन क्लास
एमबीबीएस की भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गई थी, लेकिन अब एमबीबीएस छात्रों को यूनिवर्सिटी बुलाया जा रहा है. उन्हें सूचना भेजी गई है कि अब नियमित क्लास चलेगी. इसलिए जल्द से जल्द अपने हॉस्टल पहुंच जाएं. लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष के छात्रों की क्लास दो नवंबर से प्रस्तावित की गई है. इस संबंध में उन्हें सूचना भी भेज दी गई है.