लखनऊ: राजधानी में पटरी दुकानदार पिछले सात महीने से अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे हैं, जिसके कारण उनके सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है. 22 सितम्बर को आर्थिक तंगी के कारण एक पटरी दुकानकार ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी. इस पर पटरी दुकानदारों ने प्रदर्शन कर नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद बुधवार को शहर की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कार्यालय में मीटिंग की और पटरी दुकानदारों की समस्या को हल करने का वादा किया है.
पटरी दुकानकार लगातार नगर निगम पर आरोप लगा रहे थे कि वो पिछले सात महीने से अपनी समस्या को लेकर जा रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. दुकानदारों का कहना है कि जब अब एक पटरी दुकानदार ने खुदकुशी कर ली, तब नगर निगम की नींद खुली है.
वहीं मेयर संयुक्ता भाटिया का कहना था कि पटरी दुकानदारों की समस्या का हल कर दिया गया है. शहर में वेंडर जोन बनाये जाएंगे, जहां पर ये पटरी दुकानदार अपनी दुकान लगाएंगे. ये व्यवस्था पूरे शहर में की जाएगी.