लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ यूपी के बजाय दिल्ली के जामा मस्जिद के विरोध प्रदर्शन में शामिल होता है और अपनी जबरन गिरफ्तारी करवाता है.
-
3. अतः पार्टी के लोगों से अपील है कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें। वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले?
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3. अतः पार्टी के लोगों से अपील है कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें। वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले?
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 20193. अतः पार्टी के लोगों से अपील है कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें। वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले?
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2019
पार्टी नेताओं को मायावती ने किया आगाह
बसपा प्रमुख का कहना है कि दिल्ली में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसलिए राजनीतिक स्वार्थ के चलते चंद्रशेखर ऐसा कर रहा है. इसके अलावा मायावती ने पार्टी के लोगों से अपील की है कि ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों और पार्टियों से हमेशा सचेत रहें.
-
1. दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बी.एस.पी. के मज़बूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहाँ पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बी.एस.पी. के मज़बूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहाँ पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 20191. दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बी.एस.पी. के मज़बूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहाँ पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2019
बीएसपी के खिलाफ चन्द्रशेखर करता है षड्यंत्र: मायावती
इसके आगे उन्होंने कहा कि आम दलितों का मानना है कि भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मजबूत राज्यों में षड्यंत्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है.