ETV Bharat / state

लखनऊ: मायावती ने श्रमिकों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खींचा - श्रमिक दिवस

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सरकार का ध्यान श्रमिकों के उपर आकृष्ट कराया. सरकार से अपील की है कि सरकार ऐसा कदम उठाए कि श्रमिकों के जीवन यापन में कोई समस्या न आए.

श्रमिक दिवस
श्रमिक दिवस पर मायावती ने की सरकार से अपील.
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:56 AM IST

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने श्रमिक दिवस के अवसर पर मजदूरों की समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारों का ध्यान आकृष्ट कराया है. मायावती ने कहा है कि ऐसे वक्त में सरकारों को बेहद संजीदगी से कल्याणकारी कदम उठाने चाहिए, ताकि श्रमिकों के जीवन यापन में कोई समस्या न आए. ऐसे वक्त में सरकारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है.

श्रमिक दिवस पर मायामती ने की सरकार से अपील
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि श्रमिक दिवस के रूप में मजदूर और मेहनतकश वर्ग हर वर्ष धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी पर अभूतपूर्व गहरा संकट छाया हुआ है. ऐसे में केंद्र और राज्यों की कल्याणकारी सरकार के रूप में भूमिका बहुत जरूरी है.

मायावती ने आगे कहा कि इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों से उनकी अपील है कि वह करोड़ों गरीब मजदूर और मेहनतकश परिवार वालों के जीवनदायी हितों की रक्षा में सार्थक कदम उठाएं. सरकार बड़ी प्राइवेट कंपनियों का भी संज्ञान ले जो केवल अपना मुनाफा बरकरार रखने के लिए कर्मचारियों के वेतन में मनमानी कटौती कर रहे हैं.

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने श्रमिक दिवस के अवसर पर मजदूरों की समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारों का ध्यान आकृष्ट कराया है. मायावती ने कहा है कि ऐसे वक्त में सरकारों को बेहद संजीदगी से कल्याणकारी कदम उठाने चाहिए, ताकि श्रमिकों के जीवन यापन में कोई समस्या न आए. ऐसे वक्त में सरकारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है.

श्रमिक दिवस पर मायामती ने की सरकार से अपील
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि श्रमिक दिवस के रूप में मजदूर और मेहनतकश वर्ग हर वर्ष धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी पर अभूतपूर्व गहरा संकट छाया हुआ है. ऐसे में केंद्र और राज्यों की कल्याणकारी सरकार के रूप में भूमिका बहुत जरूरी है.

मायावती ने आगे कहा कि इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों से उनकी अपील है कि वह करोड़ों गरीब मजदूर और मेहनतकश परिवार वालों के जीवनदायी हितों की रक्षा में सार्थक कदम उठाएं. सरकार बड़ी प्राइवेट कंपनियों का भी संज्ञान ले जो केवल अपना मुनाफा बरकरार रखने के लिए कर्मचारियों के वेतन में मनमानी कटौती कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.