लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें आगामी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. उप चुनाव की तैयारियों को लेकर बसपा काफी संजीदा है.
बसपा ने बुलाई बैठक
- समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने उप चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
- बहुजन समाज पार्टी चाहती है कि उप चुनाव में उसका प्रदर्शन बेहतर रहे.
- 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनावों पर इसका असर पड़ेगा.
- बहुजन समाज पार्टी उप चुनाव जीत कर ताकत दिखाना चाहती है.
ये भी पढ़ें:- 2 सितंबर को CM योगी करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
बैठक में ये रहेंगे मौजूद
बैठक में जोनल कोऑर्डिनेटर, जिला कोऑर्डिनेटर के अलावा जिन जिलों में उप चुनाव होने वाले हैं वहां के स्थानीय सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और सांसदों को इस बैठक में बुलाया गया है.