ETV Bharat / state

सपा-भाजपा की 10 साल की सत्ता में जनता ने जंगलराज झेला : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर सपा-भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि सपा-भाजपा की 10 साल की सत्ता में जनता ने जंगलराज झेला है.

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:12 PM IST

etv bharat
मायावती का ट्वीट

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के आते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. हर पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती अब डबल अटैक के मूड में आ गई हैं. उन्होंने भाजपा के साथ-साथ सपा पर भी ट्वीटर के माध्यम से हमला बोला. ट्वीट करते हुए उन्होंने जनता को भाजपा और सपा के पिछले दस साल के शासन काल की याद दिलाई. इस कार्यकाल को उन्होंने जंगलराज करार दिया.


बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए सपा और भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि विरोधी पार्टियों का चुनाव में जनविरोधी चेहरा उजागर हुआ है. वे रोजगार, विकास, मंहगाई पर बात न करके धर्म और जाति के आधार पर वोट मांग रही हैं. यह लोकतंत्र के लिहाज से बिल्कुल उचित नहीं है. ऐसे में जनता को सतर्क रहना होगा. उसने पिछले 10 साल भाजपा-सपा को सत्ता दी है. मगर, इन वर्षों में जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय भेदभाव कायम रहा. इससे जनता परेशान रही. लिहाजा, अब किसी को इनके झांसे में फंसने की जरूरत नहीं है.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के आते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. हर पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती अब डबल अटैक के मूड में आ गई हैं. उन्होंने भाजपा के साथ-साथ सपा पर भी ट्वीटर के माध्यम से हमला बोला. ट्वीट करते हुए उन्होंने जनता को भाजपा और सपा के पिछले दस साल के शासन काल की याद दिलाई. इस कार्यकाल को उन्होंने जंगलराज करार दिया.


बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए सपा और भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि विरोधी पार्टियों का चुनाव में जनविरोधी चेहरा उजागर हुआ है. वे रोजगार, विकास, मंहगाई पर बात न करके धर्म और जाति के आधार पर वोट मांग रही हैं. यह लोकतंत्र के लिहाज से बिल्कुल उचित नहीं है. ऐसे में जनता को सतर्क रहना होगा. उसने पिछले 10 साल भाजपा-सपा को सत्ता दी है. मगर, इन वर्षों में जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय भेदभाव कायम रहा. इससे जनता परेशान रही. लिहाजा, अब किसी को इनके झांसे में फंसने की जरूरत नहीं है.

etv bharat
मायावती का ट्वीट

इसे भी पढ़ें- इन 'पांच खास प्लान' के जरिए मायावती सेट करेंगी जीत का एजेंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.