लखनऊः देश भर में ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की शाही ईदगाह में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महज 5 लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की. इस मौके पर इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए विशेष दुआ की. साथ ही कहा कि फिलिस्तीन में इजराइल के ज़ुल्म और ज्यादती के खिलाफ दूसरे देश सामने आएं, जिससे इस विवाद को हमेशा के लिए हल किया जा सकें.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सम्पन्न हुई नमाज
लखनऊ की बाढ़ ईदगाह में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने महज 5 लोगों की ईद की नमाज अदा करायी. इस दौरान मौलाना ने कहा कि ईद का त्योहार बेहद सादगी से इस बार मनाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस और कोविड-19 प्रोटोकाल को लोग संजीदगी से ले रहे हैं और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की अपील पर घरों में रहकर ही ईद का त्योहार मनाया गया. उन्होंने कहा कि अब इस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार को बड़े पैमाने पर कदम उठाने होंगे.
इसे भी पढ़ें- 100 साल की 'अम्मा जी' ने दी कोरोना को मात, घरवाले बोले हैप्पी बर्थडे
इजरायल के हमलों की निंदा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि फिलिस्तीन में इन हालातों में भी जिस तरीके से इजरायल के द्वारा जुल्म ढाए जा रहे हैं और बेतुल मुकद्दस पर हमला किया जा रहा है. उस पर सभी को आवाज उठानी होगी और जो मुल्क खामोश हैं, उनको आगे आकर फिलिस्तीन के मानवाधिकार की रक्षा के लिए हिमायत करनी चाहिए.