लखनऊ: राजधानी लखनऊ जानकीपुरम विकास नगर थाना क्षेत्र के स्थित आनंद हॉस्पिटल के डायरेक्टर और उनकी पूरी टीम ने क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. जिससे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. क्योंकि पुलिसकर्मी बाहर से आ रहे लोगों को भोजन भी वितरण कर रहे हैं.
![लखनऊ ताजा समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-dcp-police-senetizr-vitran-thmbenel-up10044_01042020144249_0104f_1585732369_960.jpg)
साथ ही उनको बस और ट्रक में बिठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने का कार्य कर रहे हैं. इसलिए उनके लिए मास्क सैनिटाइजर होना अति आवश्यक है इसी को देखते हुए सभी को सैनिटाइजर का भरपूर मात्रा में वितरण किया गया. इस दौरान मौके पर डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 : 27 राज्यों-प्रदेशों में 1637 लोग संक्रमित, 38 की मौत