ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर का असर, 24 घंटे के अंदर घरों में पहुंची पानी की सप्लाई - jalkal department lucknow

यूपी की राजधानी में पानी की समस्या को लेकर ईटीवी भारत द्वारा खबर चलाने के बाद इसका समाधान हुआ है. इसको लेकर अब यहां के स्थानीय निवासियों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

24 घण्टों में ही घरों में पहुंची पानी की सप्लाई
24 घण्टों में ही घरों में पहुंची पानी की सप्लाई
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:56 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. आम जनमानस को इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस सबके बीच राजधानी लखनऊ के मशकगंज वार्ड के सैकड़ों लोग पिछले कई हफ्तों से पीने के पानी के लिए तरस रहे थे. इस बाबत लोगों ने नगर निगम के पार्षद और जल विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की. इसके बाद भी पानी की पाइप लाइन ठीक नहीं की गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद डैमेज पानी की लाइन पर काम शुरू किया गया और 24 घण्टों में पानी की सप्लाई भी ठीक की गई. इसके बाद जनता ने ईटीवी भारत का आभार जताया है.

24 घण्टों में ही घरों में पहुंची पानी की सप्लाई

क्या थी समस्या
दरअसल, राजधानी लखनऊ के मशकगंज वार्ड में पिछले कई दिनों से कई घरों में पानी नहीं आ रहा था. सैकड़ों लोग पानी के लिए परेशान थे. लाॅकडाउन में घरों में पानी की सप्लाई ठप होने से इलाके में हाहाकार मचा हुआ था. क्षेत्रीय पार्षद से लेकर जलकल विभाग तक लोगों ने शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने ईटीवी भारत से अपनी समस्याओं को साझा किया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: लॉक डाऊन के बीच पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

जीएम ने लापरवाह जेई को दिए सख्त निर्देश
ईटीवी भारत ने इस मामले को लेकर जलकल मुख्यालय के जीएम एस.के वर्मा से बात की. लोगों को पानी न मिलने की जानकारी मिलते ही जीएम एस.के वर्मा ने जेई से इलाके में पानी की सप्लाई ठीक करने के निर्देश दिए, जिसके बाद इस समस्या का निराकरण हुआ. इसके बाद यहां के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद ज्ञापित किया.

etv bharat
खबर का असर.

लोगों ने किया ईटीवी भारत को धन्यवाद ज्ञापित
इसे लेकर यहां की स्थानीय निवासी मोनिका शुक्ला कहती हैं कि पिछले एक पानी से पानी की समस्या थी, कई जगह शिकायतों के बाद भी सुनवाई नही हो रही थी. ईटीवी भारत के हस्तक्षेप पर डैमेज पाइप लाइन पर काम हुआ. अब पानी आने लगा है. वहीं सपना का कहना है कि हम सब पानी की समस्या को लेकर बहुत परेशान थे, मोहल्ले में दूसरे घरों से पानी मांग कर काम हो रहा था. आज पानी साफ और प्रेशर के साथ आ रहा है.

लखनऊ: कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. आम जनमानस को इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस सबके बीच राजधानी लखनऊ के मशकगंज वार्ड के सैकड़ों लोग पिछले कई हफ्तों से पीने के पानी के लिए तरस रहे थे. इस बाबत लोगों ने नगर निगम के पार्षद और जल विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की. इसके बाद भी पानी की पाइप लाइन ठीक नहीं की गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद डैमेज पानी की लाइन पर काम शुरू किया गया और 24 घण्टों में पानी की सप्लाई भी ठीक की गई. इसके बाद जनता ने ईटीवी भारत का आभार जताया है.

24 घण्टों में ही घरों में पहुंची पानी की सप्लाई

क्या थी समस्या
दरअसल, राजधानी लखनऊ के मशकगंज वार्ड में पिछले कई दिनों से कई घरों में पानी नहीं आ रहा था. सैकड़ों लोग पानी के लिए परेशान थे. लाॅकडाउन में घरों में पानी की सप्लाई ठप होने से इलाके में हाहाकार मचा हुआ था. क्षेत्रीय पार्षद से लेकर जलकल विभाग तक लोगों ने शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने ईटीवी भारत से अपनी समस्याओं को साझा किया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: लॉक डाऊन के बीच पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

जीएम ने लापरवाह जेई को दिए सख्त निर्देश
ईटीवी भारत ने इस मामले को लेकर जलकल मुख्यालय के जीएम एस.के वर्मा से बात की. लोगों को पानी न मिलने की जानकारी मिलते ही जीएम एस.के वर्मा ने जेई से इलाके में पानी की सप्लाई ठीक करने के निर्देश दिए, जिसके बाद इस समस्या का निराकरण हुआ. इसके बाद यहां के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद ज्ञापित किया.

etv bharat
खबर का असर.

लोगों ने किया ईटीवी भारत को धन्यवाद ज्ञापित
इसे लेकर यहां की स्थानीय निवासी मोनिका शुक्ला कहती हैं कि पिछले एक पानी से पानी की समस्या थी, कई जगह शिकायतों के बाद भी सुनवाई नही हो रही थी. ईटीवी भारत के हस्तक्षेप पर डैमेज पाइप लाइन पर काम हुआ. अब पानी आने लगा है. वहीं सपना का कहना है कि हम सब पानी की समस्या को लेकर बहुत परेशान थे, मोहल्ले में दूसरे घरों से पानी मांग कर काम हो रहा था. आज पानी साफ और प्रेशर के साथ आ रहा है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.