ETV Bharat / state

गोण्डा जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग के चलते गुरुवार को कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गोण्डा जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए रेलवे प्रशासन ने कल कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके लिए 19 मई को रवाना होने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

etv bharat
यार्ड की रिमॉडलिंग
author img

By

Published : May 18, 2022, 10:19 PM IST

लखनऊः गोण्डा जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए रेलवे प्रशासन ने प्री नॉन इण्टरलाॅकिंग और नाॅन इण्टरलाॅकिंग काम की वजह से ब्लाॅक किये जाने का फैसला लिया है. इसके चलते 19 मई को रवाना होने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

ये ट्रेने रहेंगी निरस्तः

  1. 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
  2. 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  3. 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
  4. 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  5. 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
  6. 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  7. 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  8. 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  9. 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  10. 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  11. 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए रेलवे प्रशासन खेद व्यक्त करता है. काम खत्म होने के बाद फिर से यात्रियों को सभी रूटों पर ट्रेनों की सुविधा मिलने लगेगी.

लखनऊः गोण्डा जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए रेलवे प्रशासन ने प्री नॉन इण्टरलाॅकिंग और नाॅन इण्टरलाॅकिंग काम की वजह से ब्लाॅक किये जाने का फैसला लिया है. इसके चलते 19 मई को रवाना होने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

ये ट्रेने रहेंगी निरस्तः

  1. 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
  2. 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  3. 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
  4. 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  5. 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
  6. 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  7. 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  8. 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  9. 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  10. 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  11. 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए रेलवे प्रशासन खेद व्यक्त करता है. काम खत्म होने के बाद फिर से यात्रियों को सभी रूटों पर ट्रेनों की सुविधा मिलने लगेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.