लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी रुचिता चौधरी को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संघठन बनाया गया है.
2015 बैच की अपर्णा गौतम को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के तौर पर तैनाती दी गई है. अभी तक अपर्णा पुलिस मुख्यालय से संबद्ध थीं. 2011 बैच के मो. नेजाम को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. मो. नेजाम पुलिस अधीक्षक, यातायात थे. मो. नेजाम की जगह अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी यातायात बनाया गया है.
![सूचना पत्र.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ips-transfer-7210744_27122021095043_2712f_1640578843_567.jpg)
इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले 14 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसको कहां मिली नियुक्ति
4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अभी बड़े स्तर पर आईपीएस तबादले होने है. जिसमें एडीजी जोन से लेकर पुलिस कप्तान शामिल है. सूत्रों की मानें तो जनवरी के पहले सप्ताह में बड़े स्तर पर आईपीएस के तबादले होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप