लखनऊ: करोना वायरस के कहर ने लखनऊ सहित पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. इसके कारण सभी व्यापार और उद्योग धंधे घाटे में चल रहे हैं. व्यापारियों ने सुरक्षा हितों को देखते हुए स्वयं अपनी दुकाने बंद कर रखी हैं. कोरोना के असर से एयरलाइंस कंपनियां भी प्रभावित हो रही हैं. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली इंडिगो और गो एयरवेज की उड़ानें लगातार निरस्त की जा रही हैं. दिल्ली में लॉकडाउन लगने के कारण लखनऊ से दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसको लेकर एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी कई उड़ानें दिल्ली जाने वाली निरस्त कर दी हैं.
लखनऊ से कई उड़ानें रद्द
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह 9:40 पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 2044 और 5:30 बजे शाम जद्दा जाने वाली सउदिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी 891, शाम 6:35 पर दिल्ली जाने वाली गो एयरवेज की उड़ान संख्या जी 8175 तथा रात 8:20 पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E- 791 आज रद्द रही.
लखनऊ आने वाली ये उड़ानें रहीं रद्द
इसी तरह सुबह 6:00 बजे दिल्ली से लखनऊ आने वाली गो एयरवेज की उड़ान संख्या G8 207, सुबह 9:10 पर दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 2345, शाम 4:00 बजे जद्दा से लखनऊ आने वाली सऊदी अरेबिया की उड़ान संख्या sv890, शाम 5:55 पर दिल्ली से आने वाली गो एयरवेज की उड़ान संख्या G8118, दिल्ली से शाम 7:45 पर लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 2006, रात 8:50 पर दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 5179 तथा 9:30 बजे रात में मुंबई से आने वाली गो एयरवेज की उड़ान संख्या G82606 आज रद्द रही.
लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर मोहित ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लखनऊ से दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी हुई है, जिसको लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को कैंसिल किया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद उड़ानें फिर से नियमित की जाएंगी.