लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में होने वाली पढ़ाई में बड़े बदलाव किए गए हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन विद्यासागर गुप्ता ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की.
उन्होंने बताया कि नए शैक्षिक सत्र से ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था खत्म की जा रही है. इसके साथ ही यूराइज पोर्टल की व्यवस्था को भी समाप्त करने का फैसला लिया जा चुका है. कहा कि इन दोनों व्यवस्थाओं के चलते छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
चेयरमैन की ओर से शनिवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर काफी शिकायतें सामने आई हैं. पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर दूर-दराज के इलाकों से होते हैं.
उनकी माने तो बीते दिनों हुई समस्त परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं के पेपर छूटने और पेपर के दौरान इंटरनेट की गड़बड़ी से चलते नुकसान होने की बातें सामने आई. इन सब को देखते हुए इस व्यवस्था को वापस लिए जाने का फैसला लिया गया है.
चेयरमैन प्राविधिक शिक्षा परिषद विद्यासागर गुप्ता ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा परिषद पर यू राइज पोर्टल की व्यवस्था जबरदस्ती और गलत तरीके से लागू की गई है. इसके चलते छात्रों को फायदा होने की वजह परेशानी उठानी पड़ रही है.
उन्होंने बताया कि परिषद के एक्ट के मुताबिक बिना बोर्ड की अनुमति लिए शासन कोई फैसला लागू नहीं कर सकता. यहां इस व्यवस्था की अनदेखी की गई है. चेयरमैन का कहना है कि पोर्टल की व्यवस्था को बाहरी लोग देखते हैं. ऐसे में बच्चों की गोपनीय सूचनाओं के लीक होने और गोपनीयता भंग होने का खतरा भी है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन: सीएम योगी
बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बीती फरवरी में एक आदेश जारी का पॉलिटेक्निक में यू राइज पोर्टल की व्यवस्था लागू की गई थी. पॉलिटेक्निक के साथ ही इसे डिपार्टमेंट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ऑल स्टेट कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग में भी लागू किया जाना था लेकिन इसे पॉलिटेक्निक में ही लागू किया जा सका.