लखनऊ : माल थाना क्षेत्र के अटारी गांव निवासी अनाज कारोबारी तेज नारयण त्रिवेदी उर्फ तेजा महाराज की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग के माथे और बांह में गोली मारी गई थी. वहीं बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने हत्या मामले में बेतुका बयान देते हुए कहा था कि बुजुर्ग की हत्या नहीं बल्कि आकाशीय बिजली के चलते मौत हुई है.
मंगलवार देर रात ग्रामीण क्षेत्र के माल थाना अंतर्गत अटारी गांव में अपने घर के आंगन में सो रहे नारायण त्रिवेदी उर्फ तेजा महाराज को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. आनन फानन में पहुंचे पुलिस क्षेत्रधिकारी मलिहाबाद और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई थी. बुजुर्ग हत्या मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया था. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की ओर से यह बयान जारी किया गया था कि बुजुर्ग की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई न कि उनकी हत्या की गई है. इस बयान के बाद सभी लोगों ने इसकी घोर निंदा की थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मामले का खुलासा हो गया.
![अनाज कारोबारी तेज नारयण त्रिवेदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-akashiya-bijli-nahi-goli-lagne-se-hui-thi-muat_26082021125328_2608f_1629962608_3.png)