लननऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को दुबई से लखनऊ पहुंचे एक यात्री के पास से लगभग 87,000 स्टिक विदेशी सिगरेट कस्टम ने बरामद किए, जिसकी मार्केट में कुल कीमत 13,05,000 बताई गई है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम को लगातार सफलता हाथ लग रही है.
- 6 सितंबर को 70,00,000 रुपये का विदेशी सामान जब्त किया गया था, जिसमें सिगरेट, सोना व परफ्यूम था.
- 7 सितंबर को 13 लाख का सोना कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर जब्त किया था.
- 11 सितंबर को दुबई से लखनऊ पहुंचे युवक के पास से 13 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी गई है.
फ्लाइट संख्या 6E 8457 से युवक दुबई से लखनऊ पहुंचा था. कस्टम तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद हुई, जिसके बारे में कस्टम विभाग ने पूछताछ की. यात्री इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे सका. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त विदेशी सिगरेट को जप्त किया है.
11 सितंबर को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट आए विमान संख्या 6E 8457 से आये यात्री के पास से कुल 87,000 स्टिक सिगरेट बरामद किया गया, जिसका कुल विक्रय मूल्य 13 लाख 5 हजार रुपये है. बरामद सिगरेट को सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है.
निहारिका लाखा, कस्टम उपायुक्त