ETV Bharat / state

लखनऊ के सैनिक स्कूल में छात्र की मौत का मामला, अब मजिस्ट्रीयल जांच होगी

लखनऊ के सैनिक स्कूल में छात्र की मौत का मामला (Lucknow Sainik School Student Death Case) अब तूल पकड़ रहा है. इस मामले की अब मजिस्ट्रीयल जांच होगी.

Etv Bharat
Sainik school Lucknow sarojani Nagar Lucknow Sainik School Student Death Case लखनऊ के सैनिक स्कूल में छात्र की मौत 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 8:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी के कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत के मामले में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश (Magisterial inquiry into Lucknow Sainik School Student Death Case) दिए हैं. इस पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे. जिलाधिकारी ने अपील की है कि अगर किसी को इस मामले में जानकारी देनी हो, तो वह 27 सितम्बर तक सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी कार्यालय के रूम नम्बर 21 में दे सकता है.

कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत
कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत

उरई निवासी मनोज कुमार अयोध्या सीआरपीएफ में एएसआइ के पद पर तैनात हैं. उनका बेटा ओम लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. 8 सितंबर की शाम को ओम स्विमिंग पूल में डूब गया था. छात्र की मौत के बाद मंडलायुक्त रौशन जैकब ने सख्त रुख अपनाते हुए सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया था. मंडलायुक्त की नाराजगी के बाद स्कूल प्रबंधन ने चार कर्मचारियों को निलंबित किया था. इसके अलावा स्विमिंग पूल का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था.

वहीं शनिवार देर शाम छात्र के पिता मनोज कुमार ने सरोजनीनगर थाने में स्कूल के प्रिंसिपल, स्विमिंग कोच, वार्डन, कर्मचारी व शिक्षकों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है. 8 सितंबर की रात एक छात्र ने फोन कर सूचना दी थी कि ओम की तबियत अचानक खराब हो गई है. इसके बाद उसने फोन काट दिया.

ये भी पढ़ें- रूस से गायब हुआ भारतीय मर्चेंट नेवी कर्मचारी, बेबस मां-पत्नी ने मांगी पीएम मोदी से मदद

लखनऊ: राजधानी के कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत के मामले में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश (Magisterial inquiry into Lucknow Sainik School Student Death Case) दिए हैं. इस पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे. जिलाधिकारी ने अपील की है कि अगर किसी को इस मामले में जानकारी देनी हो, तो वह 27 सितम्बर तक सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी कार्यालय के रूम नम्बर 21 में दे सकता है.

कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत
कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत

उरई निवासी मनोज कुमार अयोध्या सीआरपीएफ में एएसआइ के पद पर तैनात हैं. उनका बेटा ओम लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. 8 सितंबर की शाम को ओम स्विमिंग पूल में डूब गया था. छात्र की मौत के बाद मंडलायुक्त रौशन जैकब ने सख्त रुख अपनाते हुए सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया था. मंडलायुक्त की नाराजगी के बाद स्कूल प्रबंधन ने चार कर्मचारियों को निलंबित किया था. इसके अलावा स्विमिंग पूल का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था.

वहीं शनिवार देर शाम छात्र के पिता मनोज कुमार ने सरोजनीनगर थाने में स्कूल के प्रिंसिपल, स्विमिंग कोच, वार्डन, कर्मचारी व शिक्षकों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है. 8 सितंबर की रात एक छात्र ने फोन कर सूचना दी थी कि ओम की तबियत अचानक खराब हो गई है. इसके बाद उसने फोन काट दिया.

ये भी पढ़ें- रूस से गायब हुआ भारतीय मर्चेंट नेवी कर्मचारी, बेबस मां-पत्नी ने मांगी पीएम मोदी से मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.