लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक लाखों लोगों को अपनी आगोश में ले लिया है. कोरोना का भयावह रूप देख कर लोगों ने घर से निकलना भी बंद कर दिया है. गंभीर स्थिति के चलते योगी सरकार ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आंशिक लॉकडाउन 24 मई तक लगाया गया है. ऐसे में कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है. ऐसे में कई संस्थाएं किसी न किसी तरह से लोगों को मदद पहुंचा रही हैं. राजधानी के कुछ ऐसे ही युवा लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़े हैं. कोई भूखा न सोये इस संकल्प को लेकर राजधानी में कुछ युवाओं ने जरूरत मंदों को राशन वितरण किया.
50 परिवारों को बांटा राशन
कोरोना राहत अभियान के तहत इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया ने सोमवार को लखनऊ के सलेमपुर पतौरा, राजाजीपुरम क्षेत्र स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 50 परिवारों को राशन किट का वितरण किया. राशन किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, आधा किलो सरसों तेल, मसाला, नमक था. इनिशिएटिव फाउण्डेशन ने राशन किट का सहयोग करने वाले अपने सभी दानदाताओं का शुक्रिया अदा किया.
लोगों की मदद करने की अपील की
इनिशिएटिव फाउण्डेशन के अमित ने बताया कि लॉकडाउन से कोरोना राहत एवं जागरूकता अभियान जारी है. अब तक 300 लोगों को राशन किट की मदद पहुंचाई गई है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस आपदा में जरूरत मंदों लोगों की मदद करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
इसे भी पढ़ें- कोरोनाकाल में लोगों को घर तक सुविधाएं देगा वन पॉइंट एप