लखनऊ: लविवि में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ना तय हो गई है. यह आवेदन शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए हो रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 20 से 25 दिन आवेदन की तिथि और बढ़ाई जा सकती है. इस प्रकार से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जून में होगी. जानकारों की मानें तो यदि हालात नहीं सुधरे और 12वीं की परीक्षाओं में देरी हुई तो ये तिथि और भी आगे बढ़ सकती है.
इसलिए बढ़ेगी तिथि
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी, स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इनके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि तीन मई निर्धारित की गई है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई तक टाली जा चुकी हैं. मई के पहले सप्ताह में सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी. सीबीएसई और सीआईएससीई ने भी परीक्षाएं टालने की घोषणा कर दी है. ये दोनों शिक्षा बोर्ड जून में स्थिति की समीक्षा करेंगे. अगर कोरोना संक्रमण के हालात नहीं सुधरे तो बोर्ड की परीक्षाएं 10 से 20 जून से पहले नहीं हो सकती. 12वीं की परीक्षाएं होने के बाद ही स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदनों की रफ्तार बढ़ती है. लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाले आवेदन की रफ्तार अभी बेहद धीमी है. ऐसे में आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाना विश्वविद्यालय की मजबूरी है.
इसे भी पढ़ें-सोमवार को घोषित होगा लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक के तृतीय और पांचवी सेमेस्टर का परिणाम
बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि का इंतजार
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 19 मई को प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा को पहले ही टाल दिया है. अभी प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला नहीं हुआ है. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि स्थिति अगर सामान्य हुई तो जून में प्रवेश परीक्षा करायी जा सकती है. बता दें कि बीते वर्ष अगस्त में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. उस समय कोरोना संक्रमण प्रदेश में अपने चरम पर था.