लखनऊ: राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को स्नातक के कई विषयों की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इसमें विषम सेमेस्टर दिसम्बर-2021 बी.ए, बी.एस-सी, बी.एस-सी होम सांइस एवं बी.काम (तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर) की परीक्षाओं का फाइनल परीक्षा कार्यक्रम शामिल है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक वेबसाइट पर यह परीक्षा कार्यक्रम उपलब्ध कराया है. बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी सहयुक्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी इस परीक्षा में शामिल होंगे.
यह है फाइनल परीक्षा कार्यक्रम
- बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू होंगी. परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 9 से 12 बजे के बीच कराई जाएगी. 9 फरवरी को अन्तिम विषय की परीक्षा होगी.
- बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच होगी. अन्तिम पेपर 22 फरवरी को होना है.
- बी.कॉम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी से 8 फरवरी के बीच सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच कराई जाएगी.
- बी.कॉम पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से नौ फरवरी के बीच दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी.
यह है बीएससी का कार्यक्रम
बीएससी तीसरा सेमेस्टर के छात्रों की 18 जनवरी को केमेस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स, 20 जनवरी-बाटनी, एस्ट्रोनामी, कंप्यूटर साइंस, 22 जनवरी को स्टैटिस्टिक्स, 25 जनवरी को फिजिक्स, 28 जनवरी को एंथ्रोपोलोजी, 31 जनवरी को जियोलाजी, दो और चार फरवरी को मैथमैटिक्स, सात फरवरी को जूलॉजी, जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
बीएससी पांचवें सेमेस्टर के छात्रों की 17 और 19 जनवरी को बॉटनी, कंप्यूटर साइंस, 21 जनवरी को कंप्यूटर साइंस, 24 और 27 जनवरी को जियोलॉजी, 29 जनवरी और एक फरवरी को केमेस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स, तीन फरवरी को स्टैटिस्टिक्स, पांच और आठ फरवरी को फिजिक्स, एंथ्रोपोलोजी, जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स, 11 और 14 फरवरी को जूलॉजी, मैथमैटिक्स, 17 फरवरी को मैथमैटिक्स की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक रहेगा.
इसे भी पढ़ें- गायक अनूप जलोटा को 47 साल बाद मिली डिग्री