ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए तारीख घोषित - साक्षात्कार के लिए तिथि घोषित

लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा (2022-23) के अन्तर्गत बीकॉम (B.Com), बीकॉम ऑनर्स B.Com (Honours), एलएलबी LLB (Five Years), बीजेएमसी (BJMC), बीएलएड (B.EL.Ed), बीएससी एग्रीकल्चर BSc (Agriculture) और बीएफए, एमवीए (BFA/BVA) की च्वाइस फिलिंग (Choice filling) बीते 18 सितंबर को समाप्त हो गयी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 12:43 PM IST

लखनऊ : लविवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए तिथि घोषित कर दी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी (2021-22) प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology), बायोकेमेस्ट्री (Biochemistry), बॉटनी (Botany), केमिस्ट्री (Chemistry), अंग्रेजी (English), जियोग्राफी (Geography), हिंदी (Hindi), लैंग्वेजिस्टक (Linguistics), भौतिक विज्ञान (Physics), वेस्टर्न हिस्ट्री (Western History) और जूलॉजी (Zoology) विषयों के साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पीएचडी एडमिशन के पेज पर जारी कर दी गयी है. साक्षात्कार की तिथि जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके लिये अभ्यर्थी वेबसाइट देखते रहें.



लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा (2022-23) के अन्तर्गत बीकॉम (B.Com), बीकॉम ऑनर्स B.Com (Honours), एलएलबी LLB (Five Years), बीजेएमसी (BJMC), बीएलएड (B.EL.Ed), बीएससी एग्रीकल्चर BSc (Agriculture) और बीएफए, एमवीए (BFA/BVA) की च्वाइस फिलिंग (Choice filling) बीते 18 सितंबर को समाप्त हो गयी है. अब मेरिट एवं च्वाइस के आधार पर सीट आवंटन कर दिया गया है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर जाकर अपने लॉगिन आईडी का प्रयोग करके अपनी सीट आवंटन दिनांक 21 सितंबर को रात 12 बजे के बाद देख लें.

यह भी पढ़ें : यूपी के नोएडा में होगी विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेस मोटो जीपी, सीएम योगी से मिले कंपनी के चेयरमैन

जो अभ्यर्थी आवंटित सीट पर प्रवेश चाहते हैं वह ऑनलाइन फीस जमा कर दें. अगर किसी अभ्यर्थी को उसकी प्रथम च्वाइस (वरीयता) नहीं आवंटित हुई है तो वह सीट कंफर्मेशन फीस (confirmation fees) ऑनलाइन जमा करके अपग्रेडेशन (Upgradation) का चयन कर सकता है. सीट कंफर्मेशन फीस (Confirmation fee) जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर को रात 12 बजे तक है.

यह भी पढ़ें : रसूखदारों को बचाने के लिए LDA ने शुरू किया ये खेल...

लखनऊ : लविवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए तिथि घोषित कर दी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी (2021-22) प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology), बायोकेमेस्ट्री (Biochemistry), बॉटनी (Botany), केमिस्ट्री (Chemistry), अंग्रेजी (English), जियोग्राफी (Geography), हिंदी (Hindi), लैंग्वेजिस्टक (Linguistics), भौतिक विज्ञान (Physics), वेस्टर्न हिस्ट्री (Western History) और जूलॉजी (Zoology) विषयों के साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पीएचडी एडमिशन के पेज पर जारी कर दी गयी है. साक्षात्कार की तिथि जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके लिये अभ्यर्थी वेबसाइट देखते रहें.



लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा (2022-23) के अन्तर्गत बीकॉम (B.Com), बीकॉम ऑनर्स B.Com (Honours), एलएलबी LLB (Five Years), बीजेएमसी (BJMC), बीएलएड (B.EL.Ed), बीएससी एग्रीकल्चर BSc (Agriculture) और बीएफए, एमवीए (BFA/BVA) की च्वाइस फिलिंग (Choice filling) बीते 18 सितंबर को समाप्त हो गयी है. अब मेरिट एवं च्वाइस के आधार पर सीट आवंटन कर दिया गया है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर जाकर अपने लॉगिन आईडी का प्रयोग करके अपनी सीट आवंटन दिनांक 21 सितंबर को रात 12 बजे के बाद देख लें.

यह भी पढ़ें : यूपी के नोएडा में होगी विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेस मोटो जीपी, सीएम योगी से मिले कंपनी के चेयरमैन

जो अभ्यर्थी आवंटित सीट पर प्रवेश चाहते हैं वह ऑनलाइन फीस जमा कर दें. अगर किसी अभ्यर्थी को उसकी प्रथम च्वाइस (वरीयता) नहीं आवंटित हुई है तो वह सीट कंफर्मेशन फीस (confirmation fees) ऑनलाइन जमा करके अपग्रेडेशन (Upgradation) का चयन कर सकता है. सीट कंफर्मेशन फीस (Confirmation fee) जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर को रात 12 बजे तक है.

यह भी पढ़ें : रसूखदारों को बचाने के लिए LDA ने शुरू किया ये खेल...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.