लखनऊ: लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल (Lucknow Udyog Vyapar Mandal) के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. उपमुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल की सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि हमारी सरकार व्यापारियों के साथ है.
यूपी निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) से पहले मंगलवार को लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. उपमुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल की सभी मांगों को मानते हुए व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि यह 16 मांगे ही क्या हैं, यदि 20 भी मांगे होती वह भी पूरी की जातीं.
सड़क, सीवर और शौचालय की गम्भीर समस्याएं: लखनऊ व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि दल ने अपनी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने मांगों से जुड़े हुए समस्याएं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है. व्यापारिक क्षेत्र से जुड़ी हुई समस्याओं व्यापारियों एवं ग्राहकों की मूलभूत समस्याएं शामिल हैं.
बता दें कि लखनऊ नगर निगम की अनदेखी से बाजारों में काफी समस्याएं आ रही है. इनको लेकर व्यापारियों द्वारा समय-समय पर विरोधी जताया जाता है. इसके साथ ही दुकानों में जल एवं सीवर का कनेक्शन न होने के बावजूद वार्षिक मूल्यांकन का 15.5% कमर्शियल टैक्स जमा कराया जाता है. इसको भी माफ करने की कहा गया है.
सीएम बृजेश पाठक ने दिया आश्वासन: लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि शहर की तमाम समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. उपमुख्यमंत्री जी ने सभी मांगों को माना. लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की तरफ से शहर की तमाम समस्याओं को निजात दिलाने के लिए भाजपा समर्थित महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को लखनऊ व्यापार मंडल का समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: मतदान के महीने में 3 हजार करोड़ से अधिक की पी गई शराब