लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच T20 आईपीएल मुकाबले शुरू होने से पहले स्टेडियम और उसके आसपास काफी भीड़ रही. कुछ दर्शकों लाइव टेलिकास्ट करने वाले कैमरामैन से नाराज दिखे. यहां दर्शकों ने अनूठे अंदाज में अपनी बात रखी. एक युवक पोस्टर लेकर आया है देख रहे हो विनोद कैमरामैन केवल लड़कियों को दिखाता है.
इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को हैदराबाद सनराइजर्स लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान दर्शकों ने मैच का लुत्फ तो लिया ही, मैच का प्रसारण करने के लिए जो कैमरे लगाए गए हैं, उनको खास अंदाज में निशाने पर लिया गया. स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखने पहुंचे एक युवक ने पोस्टर में अपने दिल का दर्द बयां किया. जिसमें लिखा है, देख रहा है ना बिनोद कैसे कैमरामैन बस लड़कियों को दिखा रहा है. इस क्रिकेट फैन का कहना है कि जब भी स्टेडियम में मैच देखने जाता है तो कैमरामैन सिर्फ लड़कियों पर ही फोकस करते हैं. कैमरामैन के नजरिये के कारण उस जैसे लड़के पीछे छूट जाते हैं. तो ऐसे में अब उसे उम्मीद है कि उसकी इस पहल के बाद लड़कों पर भी कैमरामैन की कृपा दृष्टि बरसेगी.
बता दें कि शुक्रवार शाम 7:30 बजे से हैदराबाद सनराइजर्स लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच में मुकाबला शुरू हुआ. लखनऊ सुपरजाइंट्स को उम्मीद है कि वह अपना दूसरा मुकाबला जीतेगा. जबकि हैदराबाद सनराइजर्स अपने पहले मुकाबले में जीत की कोशिश करेगा. 3 अप्रैल को हुए अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया था. लखनऊ के फैंस कप्तान के एल राहुल से तूफानी पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
पढ़ें : IPL Lucknow 2023 : लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया