ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस ने 4 घंटे में ढूंढ निकाली 8 साल की अपहृत बच्ची, आरोपी गिरफ्तार - lucknow police

लखनऊ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शिकायत मिलने के बाद चार घंटे के भीतर ही पुलिस ने अपहरण की गई 8 साल की बच्ची को ढूंढ़ निकाला है. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

lucknow police recovered eight year old kidnapped girl
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज के पुरनिया इलाके से 8 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया था. बच्ची के पिता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलने के बाद अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. चार घंटे के भीतर ही पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

अलीगंज के पुरनिया ओवरब्रिज के पास बच्ची का परिवार रहता था. बीती रात बच्ची के पिता ने अपहरणकर्ता के साथ शराब पी थी. उसके बाद बच्ची को मोबाइल में वीडियो दिखाने के बहाने अपहरणकर्ता बच्ची को लेकर चला गया. अपहरणकर्ता का नाम सागर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस हरकत में आई और बच्ची की खोजबीन शुरू की. महज चार घंटे में 8 वर्षीय मासूम को सकुशल ढूंढ़ लिया गया. अपहरणकर्ता सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: गाजियाबाद: महिला इंस्पेक्टर पर गबन का आरोप, अब SIT करेगी जांच

अपहरणकर्ता सागर बच्ची के पिता के साथ मजदूरी का काम करता था. सागर सीतापुर का रहने वाला है. पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि अपहरणकर्ता ने बच्ची के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. वहीं अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज के पुरनिया इलाके से 8 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया था. बच्ची के पिता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलने के बाद अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. चार घंटे के भीतर ही पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

अलीगंज के पुरनिया ओवरब्रिज के पास बच्ची का परिवार रहता था. बीती रात बच्ची के पिता ने अपहरणकर्ता के साथ शराब पी थी. उसके बाद बच्ची को मोबाइल में वीडियो दिखाने के बहाने अपहरणकर्ता बच्ची को लेकर चला गया. अपहरणकर्ता का नाम सागर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस हरकत में आई और बच्ची की खोजबीन शुरू की. महज चार घंटे में 8 वर्षीय मासूम को सकुशल ढूंढ़ लिया गया. अपहरणकर्ता सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: गाजियाबाद: महिला इंस्पेक्टर पर गबन का आरोप, अब SIT करेगी जांच

अपहरणकर्ता सागर बच्ची के पिता के साथ मजदूरी का काम करता था. सागर सीतापुर का रहने वाला है. पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि अपहरणकर्ता ने बच्ची के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. वहीं अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.