लखनऊ : राजधानी लखनऊ की आशियाना थाना पुलिस ने आईपीएल T20 क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के पास से 44 हजार रुपये, 10 मोबाइल फोन, दो रजिस्टर बरामद किए हैं. आरोपी मोबाइल फोन के जरिए लोगों से आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाते थे.
डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार ने बताया कि आशियाना पुलिस को क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी. यह सटोरिए लोगों से मोबाइल फोन से संपर्क करके आईपीएल की टीमों पर एक-एक गेंद पर मिलने वाले रन के साथ जीत हार पर सट्टा लगवाते थे. इस नेटवर्क के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं. इसका पता लगवाया जा रहा है. इनका सरगना कौन है इसका पता अभी तक नहीं लग सका है.
डीसीपी हृदयेश कुमार के अनुसार आरोपी आईपीएल टी-20 क्रिकेट के चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के दौरान सट्टेबाजी कर रहे थे. जिसमें हमीरपुर मौदहा निवासी शहबाज व हुमांयु और हमीरपुर हिमौली का आबाद शामिल है. शहबाज और हुमांयु के साथ सरोजनीनगर में रहकर फोन से लोगों से टीमों पर पैसा लगवाकर सट्टा खिलावाते थे. आरोपियों के पास से 44 हजार रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, सट्टा की डिटेल लिखे हुए रजिस्टर बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जीतने वाले टीम पर 10 प्रतिशत तक ही बढ़त देते थे. जबकि हारने वाली टीम पर पैसा लगाने वाले को डेढ़ से दो गुना तक का पैसा देते थे. इसके लिए पैसा लगाने वाले की प्रोफाइल और समय देखते थे. कौन कितने पहले और कितना पैसा लगा रहा है.
यह भी पढ़ें : PM Modi की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख की ठगी, वाराणसी पुलिस जांच में जुटी