लखनऊ: आशियाना पुलिस ने 19 मई से गुमशुदा हामिद अली को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हामिद अली 19 मई से कहीं गुम हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं. इंस्पेक्टर आशियाना परम हंस गुप्ता, सब इंस्पेक्टर आरिफ अंसारी और सर्विलांस टीम की मदद से जनपद जौनपुर से हामिद को सकुशल बरामद कर लिया गया.
इसे भी पढे़ं- कासगंज में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 3 की मौत कई घायल
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पुलिस के मुताबिक, हामिद अली अपने मित्र के साथ 19 मई को कहीं जाने के लिए अपने घर से निकले थे. उसके बाद से ही हामिद अली का कुछ पता नहीं चला. मामले को लेकर परिजनों ने थाना आशियाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इंस्पेक्टर आशियाना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल टीमें गठित कर हामिद अली की खोज में लगा दी. पुलिस ने हामिद अली को जौनपुर के मुंगरा थाना क्षेत्र के बादशाह नगर से सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हामिद अली को देख परिजनों के चेहरे खिल उठे.