लखनऊः सआदतगंज पुलिस ने रोते बिलखते परिवार को फिर से हंसा दिया. दर असल राम नगर निवासी बृज बिहारी का बेटा देवेन्द्र, जो कि मंदबुद्धि है, घर के बाहर से कहीं गायब हो गया था. जिसे शनिवार को पुलिस ने तलाश कर परिजनों को सौंप दिया.
घर के बाहर टहलते हुए हुआ था गायब
सआदतगंज के रामनगर निवासी मंदबुद्धि देवेंद्र कुमार पुत्र बृज बिहारी पांच दिन पूर्व अपने घर के बाहर रात के समय टहलने के लिए निकला था. देर होने पर परिजनों ने देवेंद्र को तलाशा जब वह कहीं नहीं मिला तो तब पुलिस को गुमशदगी की सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए देवेन्द्र की तलाश के लिए सकुशल बरामदगी के लिए टीम गठित कर दीं.
तलाश कर परिजनों को सौंपा
इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि थाना रामनगर निवासी ब्रज बिहारी के बेटा देवेंद्र कुमार मंदबुद्धि है. पांच दिन पूर्व देवेंद्र घर के बाहर से टहलते हुए कहीं चला गया था. जिसकी सूचना परिजनों ने थाने पर दी. सूचना के बाद थाने से एक टीम गठित की गई. टीम ने शनिवार को गुम देवेंद्र को बुद्धेश्वर मन्दिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया. देवेंद्र को परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है.