लखनऊ: राजधानी के पूर्वी जोन के चिनहट इलाके में मंगलवार की रात को डॉक्टर पर हुई फायरिंग में पुलिस तफ्तीश की धुरी हिलोरे खाने लगी है. पुलिस तफ्तीश अब धुरी पर गोल-गोल चक्कर काटने जैसी हो गई है. दरअसल, पुलिस पहले तो इसे बदमाशों द्वारा रेकी कर गोलीकांड या फिर डॉक्टर के पेशे से मामले को जोड़ते देख रही थी, लेकिन प्रारंभिक पड़ताल में सामने आई कुछ बातों ने इस मामले में एक नया ट्विस्ट जरूर ला दिया है. फिलहाल अब सवाल यह बन गया है कि डॉक्टर पर गोली चलाने वाले ज्यादा शातिर है. या पुलिस इस गोलीकांड का पर्दाफाश कर जल्द खुलासा कर देगी.
मंगलवार रात हुई थी डॉक्टर पर फायरिंग
चिनहट में अपने परिवार के साथ रहने वाले 45 वर्षीय डॉक्टर संदीप जयसवाल की इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में हर्षित अस्पताल है. डॉक्टर संदीप जयसवाल मंगलवार की देर रात अपनी एक्सयूवी कार में सवार होकर अपने अस्पताल से घर जा रहे थे. तभी चिनहट थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम मटियारी के पास उनकी गाड़ी को फॉर्च्यूनर सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक करके रोका. जिसके बाद फॉर्च्यूनर से उतरे एक बदमाश ने डॉक्टर संदीप जयसवाल के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस के आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल डॉक्टर संदीप जयसवाल को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था.
बदमाशों की पहचान के लिए खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी ने बताया कि घायल डॉक्टर संदीप जयसवाल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. अभी फिलहाल उनके साथ उनकी पत्नी हैं जो कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आस-पास और रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज में बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया अस्पताल में भर्ती डॉक्टर संदीप जयसवाल की हालत स्थिर थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर संदीप जयसवाल सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्हें गोली क्यों मारी गई. यह सस्पेंस अभी फिलहाल बरकरार है. पुलिस के अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि डॉक्टर संदीप जयसवाल को गोली मारने वाले बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
तो क्या यह भी हो सकती है वजह?
मंगलवार को हुए इस गोलीकांड की तफ्तीश में पुलिस के सामने एक ऐसी बात निकलकर सामने आई है. जिसने पुलिस तफ्तीश की दिशा का रुख मोड़ दिया है. पहले ये कयास थे कि शायद अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फायरिंग की गई हो. लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उनके एक महिला से मधुर संबंध होने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस अभी इस बात पर मोहर लगाने को तैयार नही है. पुलिस का अंदाजा यह भी है कि शायद इस गोलीकांड के पीछे डॉक्टर का पेशा और उनका अस्पताल भी हो सकता है. फिलहाल घटना के 40 घंटे बाद भी पुलिस अभी कुछ कहने से बचने की बात कर रही है.
इसे भी पढ़ें- देश की वैक्सीन पॉलिसी पर बोलीं डॉ. कांग- टीका खरीदने के मामले में पीछे रह गया भारत