ETV Bharat / state

लखनऊ में तीन पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, 3 साल में मिला सातवां डीसीपी ट्रैफिक

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:43 PM IST

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर (Lucknow Police Commissioner SB Shirodkar) ने तीन पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. पुलिस कमिश्नर ने रईस अख्तर को एक बार फिर से डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी है.

Etv Bharat
पुलिस कमिश्नर लखनऊ

लखनऊ: करीब डेढ़ महीने बाद राजधानी में यातायात पुलिस को उसका डीसीपी मिल सका है. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के कारण ट्रैफिक से हटाए गए आईपीएस रईस अख्तर (IPS Raees Akhtar) को एक बार फिर डीसीपी यातायात बनाया गया है. पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर (Lucknow Police Commissioner SB Shirodkar) ने गुरुवार को लखनऊ में दो डीसीपी और एक एडीसीपी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है.

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने रईस अख्तर (DCP Traffic Raees Akhtar) को एक बार फिर से डीसीपी ट्रैफिक बनाया है. करीब 2 महीने पहले सुभाष चंद्र शाक्य को लखनऊ में भारी जाम लगने के चलते पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था, तभी से यह पद खाली था. वही डीसीपी अपराध प्रमोद कुमार तिवारी (DCP Crime Pramod Kumar Tiwari) को महिला अपराध और सुरक्षा के साथ-साथ मुख्यालय का भी अधिक प्रभार दिया गया है. हाल ही में एसीपी से एडीसीपी के पद पर प्रोन्नत हुए अखिलेश सिंह को क्राइम के साथ स्टाफ अफसर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है.

3 साल में बदल दिए गए 6 DCP ट्रैफिक
लखनऊ पुलिस कमिश्नर को बने 3 साल बीत चुके हैं और इन 3 सालों में 5 आईपीएस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. इसमें सबसे पहले पुलिस कमिश्नरेट बनते ही 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी चारू निगम को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद ख्याति गर्ग को अमेठी से लखनऊ लाकर डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया, फिर भी लखनऊ के हालात नहीं सुधरे.

यह भी पढ़ें: यूपी में 10 डिप्टी एसपी के तबादले, लखनऊ कमिश्नरेट में 4 ACP के कार्यक्षेत्र में बदलाव

रईस अख्तर को ट्रैफिक की कमान सौंपी गई, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के जाम में फंसने के कारण अख्तर को डीसीपी के पद से हटाकर पुलिस कमिश्नर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया. उनकी जगह पर सुभाष चंद्र शाक्य को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया लेकिन, लखनऊ कानपुर रोड में 6 घंटे के जाम लगने के कारण सरकार ने सख्त रवैया अपनाया और पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ डीसीपी ट्रैफिक को भी लखनऊ से हटा दिया. इसके बाद राहुल राज को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया, लेकिन जाम को लेकर मचे घमासान को देखते हुए राहुल राज ने ज्वाइनिंग ही नहीं ली, जिस कारण गोपाल कृष्ण चौधरी को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया. बाद में उनका भी तबादला होने से डीसीपी ट्रैफिक की कुर्सी स्थाई अधिकारी का इंतजार कर रही थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नर को हटाए जाने की ये है बड़ी वजह, जानिए

लखनऊ: करीब डेढ़ महीने बाद राजधानी में यातायात पुलिस को उसका डीसीपी मिल सका है. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के कारण ट्रैफिक से हटाए गए आईपीएस रईस अख्तर (IPS Raees Akhtar) को एक बार फिर डीसीपी यातायात बनाया गया है. पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर (Lucknow Police Commissioner SB Shirodkar) ने गुरुवार को लखनऊ में दो डीसीपी और एक एडीसीपी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है.

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने रईस अख्तर (DCP Traffic Raees Akhtar) को एक बार फिर से डीसीपी ट्रैफिक बनाया है. करीब 2 महीने पहले सुभाष चंद्र शाक्य को लखनऊ में भारी जाम लगने के चलते पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था, तभी से यह पद खाली था. वही डीसीपी अपराध प्रमोद कुमार तिवारी (DCP Crime Pramod Kumar Tiwari) को महिला अपराध और सुरक्षा के साथ-साथ मुख्यालय का भी अधिक प्रभार दिया गया है. हाल ही में एसीपी से एडीसीपी के पद पर प्रोन्नत हुए अखिलेश सिंह को क्राइम के साथ स्टाफ अफसर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है.

3 साल में बदल दिए गए 6 DCP ट्रैफिक
लखनऊ पुलिस कमिश्नर को बने 3 साल बीत चुके हैं और इन 3 सालों में 5 आईपीएस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. इसमें सबसे पहले पुलिस कमिश्नरेट बनते ही 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी चारू निगम को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद ख्याति गर्ग को अमेठी से लखनऊ लाकर डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया, फिर भी लखनऊ के हालात नहीं सुधरे.

यह भी पढ़ें: यूपी में 10 डिप्टी एसपी के तबादले, लखनऊ कमिश्नरेट में 4 ACP के कार्यक्षेत्र में बदलाव

रईस अख्तर को ट्रैफिक की कमान सौंपी गई, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के जाम में फंसने के कारण अख्तर को डीसीपी के पद से हटाकर पुलिस कमिश्नर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया. उनकी जगह पर सुभाष चंद्र शाक्य को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया लेकिन, लखनऊ कानपुर रोड में 6 घंटे के जाम लगने के कारण सरकार ने सख्त रवैया अपनाया और पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ डीसीपी ट्रैफिक को भी लखनऊ से हटा दिया. इसके बाद राहुल राज को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया, लेकिन जाम को लेकर मचे घमासान को देखते हुए राहुल राज ने ज्वाइनिंग ही नहीं ली, जिस कारण गोपाल कृष्ण चौधरी को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया. बाद में उनका भी तबादला होने से डीसीपी ट्रैफिक की कुर्सी स्थाई अधिकारी का इंतजार कर रही थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नर को हटाए जाने की ये है बड़ी वजह, जानिए

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.