ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने चौकी समेत महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन

राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कई पुलिस चौकियों के साथ ही महिला हेल्प डेस्क,अतिथि गृह का उद्घाटन किया. डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि थाने पर सीसीटीएनएस कार्यालय का जो उद्घाटन हुआ है, उससे पुलिस को मॉनिटरिंग करने के साथ ही विवेचनाओं में काफी मदद मिलेगी.

पुलिस कमिश्नर ने चौकी समेत अन्य चीजों का किया उद्घाटन
पुलिस कमिश्नर ने चौकी समेत अन्य चीजों का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 7:59 AM IST

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जानकीपुरम थाने पर सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, अतिथि गृह के साथ ही भिटौली क्रॉसिंग चौकी का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में चौकी का उद्घाटन किया गया है. इस जगह पर चौकी होने से अपराध पर भी कमी होगी. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि बदमाश इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा यह रास्ता सुनसान रहता है और इस जगह पर क्रासिंग भी है. लेकिन उस जगह पुलिस ना होने के कारण बदमाश इस रास्ते का पूरा फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो जाते रहे हैं. लेकिन अब उन बदमाशों से निपटने के लिए इस चौराहे पर पुलिस 24 घंटे मिलेगी.

जानकारी देते डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर
शिकायतों का होगा निपटाराडीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि थाने पर सीसीटीएनएस कार्यालय का जो उद्घाटन हुआ है, उससे पुलिस को मॉनिटरिंग करने के साथ ही विवेचनाओं में काफी मदद मिलेगी. महिला हेल्प डेस्क को लेकर उन्होंने कहा जिस तरह कई महिलाएं अपनी शिकायत ऐसी लेकर आती हैं जो पुरुषों से नहीं कह सकती है. लेकिन अब महिला हेल्प डेस्क बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा थाने पर दारोगाओं के लिए बैठकर अपनी विवेचनाओं को निस्तारित करने के लिए कोई भी कमरा नहीं था, इसलिए इस कक्ष का भी उद्घाटन किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि थाने पर विश्राम कक्ष नहीं था. इसलिए उस कमरे का भी उद्घाटन किया है.मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि अभी हाल ही में जिस तरह से मड़ियांव में 9 लाख की लूट की घटना सामने आई थी. उसमें भी बदमाशों ने भिटौली क्रॉसिंग की तरफ सुनसान रास्ते का इस्तेमाल किया था. क्योंकि उस जगह पर कोई चौकी ना होने के कारण कोई पुलिसकर्मी नहीं था, जिसका पूरा फायदा बदमाशों द्वारा उठाया गया था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उस क्रासिंग के पास भी एक पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह, एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के साथ जानकीपुरम थाना प्रभारी बृजेश सिंह भी मौजूद थे.

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जानकीपुरम थाने पर सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, अतिथि गृह के साथ ही भिटौली क्रॉसिंग चौकी का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में चौकी का उद्घाटन किया गया है. इस जगह पर चौकी होने से अपराध पर भी कमी होगी. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि बदमाश इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा यह रास्ता सुनसान रहता है और इस जगह पर क्रासिंग भी है. लेकिन उस जगह पुलिस ना होने के कारण बदमाश इस रास्ते का पूरा फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो जाते रहे हैं. लेकिन अब उन बदमाशों से निपटने के लिए इस चौराहे पर पुलिस 24 घंटे मिलेगी.

जानकारी देते डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर
शिकायतों का होगा निपटाराडीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि थाने पर सीसीटीएनएस कार्यालय का जो उद्घाटन हुआ है, उससे पुलिस को मॉनिटरिंग करने के साथ ही विवेचनाओं में काफी मदद मिलेगी. महिला हेल्प डेस्क को लेकर उन्होंने कहा जिस तरह कई महिलाएं अपनी शिकायत ऐसी लेकर आती हैं जो पुरुषों से नहीं कह सकती है. लेकिन अब महिला हेल्प डेस्क बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा थाने पर दारोगाओं के लिए बैठकर अपनी विवेचनाओं को निस्तारित करने के लिए कोई भी कमरा नहीं था, इसलिए इस कक्ष का भी उद्घाटन किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि थाने पर विश्राम कक्ष नहीं था. इसलिए उस कमरे का भी उद्घाटन किया है.मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि अभी हाल ही में जिस तरह से मड़ियांव में 9 लाख की लूट की घटना सामने आई थी. उसमें भी बदमाशों ने भिटौली क्रॉसिंग की तरफ सुनसान रास्ते का इस्तेमाल किया था. क्योंकि उस जगह पर कोई चौकी ना होने के कारण कोई पुलिसकर्मी नहीं था, जिसका पूरा फायदा बदमाशों द्वारा उठाया गया था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उस क्रासिंग के पास भी एक पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह, एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के साथ जानकीपुरम थाना प्रभारी बृजेश सिंह भी मौजूद थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.