लखनऊः यूपी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने राजाजीपुरम स्थित अंडरपास के पास से सीरियल किलर सलीम, सोहराब व रुस्तम गैंग के शार्प शूटर को तालकटोरा पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. शार्प शूटर का नाम आमिर कालिया व आमिर खान बताया जा रहा है. शार्प शूटर थाना सहादतगंज स्थित बाउली चौकी व मलिहाबाद के रहने वाला बताया जा रहा है. आमिर के पास से 315 mm का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
सीरियल किलर गैंग का शूटर आमिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उसने 2012 में बाजार खाला के पार्षद पर गोली चलाई थी. 3 महीने पहले STF ने उन्नाव से उसे 3 तमंचे के साथ पकड़ा था. इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में सलीम रुस्तम सोहराब के इशारे पर पार्षद मोहम्मद अयाज को आमिर ने गोली मारी थी. पुलिस के अनुसार लखनऊ और उन्नाव में आमिर कालिया पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. सीरियल किलर भाइयों के नजदीकी रिश्तेदार और आमिर कालिया से पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. कालिया को गिरफ्तार करने वाली टीम में जय चंद्र बाबू शर्मा, जितेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार मिश्रा वह अभिषेक कुमार शामिल है.