ETV Bharat / state

चैरिटेबल ट्रस्ट का अध्यक्ष बनकर की लाखों की ठगी, गिरफ्तार - अलीगंज पुलिस

लखनऊ पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया ठग चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर खुद को ट्रस्ट का अध्यक्ष बताता था. यह जालसाज अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है.

Lucknow Police
लखनऊ पुलिस
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:11 PM IST

लखनऊ: अलीगंज पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो राजधानी में नव्या चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर खुद को इस ट्रस्ट का अध्यक्ष बताता था. इस ठग द्वारा महिलाओं से इसमें हिस्सेदारी को लेकर पैसा जमा कराने और नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे ठगी करने का काम किया करता था. पकड़ा गया ठग अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. वहीं इस आरोपी के खिलाफ 2018 में रंजना वर्मा फतेहपुर जिला बाराबंकी निवासी महिला ने अलीगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

नव्या चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ध्रुव नारायण से बाराबंकी निवासी महिला रंजना की मुलाकात सीएमओ ऑफिस में शिकायती पत्र देने के दौरान हुई थी. आरोपी ध्रुव नारायण ने चैरिटेबल ऑफिस में नौकरी करने के लिए उस महिला से कहा, जिसके बाद वह महिला उसके ऑफिस में नौकरी करने लगी थी. कुछ समय बीतने के बाद शातिर ठग द्वारा चैरिटेबल में हिस्सेदारी दिलाने के लिए उस महिला से रुपयों की मांग की गई. महिला द्वारा पैसा देने पर उसने उसके रुपए हड़प लिए. आरोपी ने महिला को न तो वेतन दिया और न ही चैरिटेबल में हिस्सेदारी दी. महिला का आरोप था कि उसने आरोपी ध्रुव नारायण से अपने पैसों की मांग की तो उसके अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे धमकी देने लगा, जिसके बाद पीड़िता ने अलीगंज थाना पहुंचकर 30 मार्च 2018 को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था.


इस मामले पर डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की मानें तो 2018 में बाराबंकी निवासी रंजना वर्मा ने अलीगंज थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया कि ध्रुव नारायण नामक व्यक्ति द्वारा नव्या चैरिटेबल ट्रस्ट में पहले तो नौकरी लगवाई, उसके बाद उससे ट्रस्ट में हिस्सेदारी के नाम पर उससे रुपए हड़प लिए. उन्होंने बताया महिला का आरोप था कि जब उसके द्वारा आरोपी से रुपयों की अपने मांग की गई तो उसके द्वारा इसे धमकी देकर भगा दिया गया.

डीसीपी उत्तरी ने बताया पकड़ा गया आरोपी ध्रुव नारायण पुत्र प्रहलाद नारायण अलीगंज सेक्टर ए निवासी है. पुलिस अभी इस मामले पर जांच कर रही है कि इसके द्वारा अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है. फिलहाल अभी चार महिलाएं सामने आई हैं और अन्य महिलाओं की भी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक जानकारी प्राप्त हुई है कि इस आरोपी द्वारा लगभग लाखों रुपयों की ठगी की जा चुकी है.

लखनऊ: अलीगंज पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो राजधानी में नव्या चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर खुद को इस ट्रस्ट का अध्यक्ष बताता था. इस ठग द्वारा महिलाओं से इसमें हिस्सेदारी को लेकर पैसा जमा कराने और नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे ठगी करने का काम किया करता था. पकड़ा गया ठग अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. वहीं इस आरोपी के खिलाफ 2018 में रंजना वर्मा फतेहपुर जिला बाराबंकी निवासी महिला ने अलीगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

नव्या चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ध्रुव नारायण से बाराबंकी निवासी महिला रंजना की मुलाकात सीएमओ ऑफिस में शिकायती पत्र देने के दौरान हुई थी. आरोपी ध्रुव नारायण ने चैरिटेबल ऑफिस में नौकरी करने के लिए उस महिला से कहा, जिसके बाद वह महिला उसके ऑफिस में नौकरी करने लगी थी. कुछ समय बीतने के बाद शातिर ठग द्वारा चैरिटेबल में हिस्सेदारी दिलाने के लिए उस महिला से रुपयों की मांग की गई. महिला द्वारा पैसा देने पर उसने उसके रुपए हड़प लिए. आरोपी ने महिला को न तो वेतन दिया और न ही चैरिटेबल में हिस्सेदारी दी. महिला का आरोप था कि उसने आरोपी ध्रुव नारायण से अपने पैसों की मांग की तो उसके अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे धमकी देने लगा, जिसके बाद पीड़िता ने अलीगंज थाना पहुंचकर 30 मार्च 2018 को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था.


इस मामले पर डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की मानें तो 2018 में बाराबंकी निवासी रंजना वर्मा ने अलीगंज थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया कि ध्रुव नारायण नामक व्यक्ति द्वारा नव्या चैरिटेबल ट्रस्ट में पहले तो नौकरी लगवाई, उसके बाद उससे ट्रस्ट में हिस्सेदारी के नाम पर उससे रुपए हड़प लिए. उन्होंने बताया महिला का आरोप था कि जब उसके द्वारा आरोपी से रुपयों की अपने मांग की गई तो उसके द्वारा इसे धमकी देकर भगा दिया गया.

डीसीपी उत्तरी ने बताया पकड़ा गया आरोपी ध्रुव नारायण पुत्र प्रहलाद नारायण अलीगंज सेक्टर ए निवासी है. पुलिस अभी इस मामले पर जांच कर रही है कि इसके द्वारा अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है. फिलहाल अभी चार महिलाएं सामने आई हैं और अन्य महिलाओं की भी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक जानकारी प्राप्त हुई है कि इस आरोपी द्वारा लगभग लाखों रुपयों की ठगी की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.