ETV Bharat / state

STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 3 अभियुक्त गिरफ्तार...

लखनऊ पुलिस और एसटीएफ की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है.

STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:47 PM IST

लखनऊ : एसटीएफ ने लखनऊ के मालवीय नगर में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लोगों से ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने वर्ष 2020 से मालवीय नगर में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर बनाया गया था. फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से शातिर लोगों को चूना लगाते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए शातिर अभी तक कुल 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. इस गोरखधंधे में अंकित सिंह, प्रिया सिंह व अनुज गौड शामिल हैं. पुलिस व एसटीएफ टीम ने ठगी करने वाले शातिरों को अवध पुरम में कुर्सी रोड से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के पास से लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का डेटा, 4 चेक बुक, 8 पासबुक, 10 मोबाइल फोन, 5 आधार कार्ड, पैन कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, दो पेन ड्राइव, दो डिएल, 1 पहचान पत्र, 78 सिम कार्ड, 4 बैंक जमा रसीद, 2 फिंगर स्कैनर, एक मारुति कार व 4200 रुपए नकद बरामद किया है.

एडीसीपी कासीम आवदी ने बताया कि लंबे समय से वांछित चल रहे 3 अभियुक्तों को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है. इन अभियुक्तों द्वारा लोगों के डाटा चुराकर फेक कॉल करके इंश्योरेंस के नाम पर ठगी की जाती थी. ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

इसे पढे़ें- यूपी के 7442 मदरसों की जांच करेगा बोर्ड, आधुनिकीकरण योजना के गलत लाभ की आशंका

लखनऊ : एसटीएफ ने लखनऊ के मालवीय नगर में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लोगों से ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने वर्ष 2020 से मालवीय नगर में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर बनाया गया था. फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से शातिर लोगों को चूना लगाते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए शातिर अभी तक कुल 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. इस गोरखधंधे में अंकित सिंह, प्रिया सिंह व अनुज गौड शामिल हैं. पुलिस व एसटीएफ टीम ने ठगी करने वाले शातिरों को अवध पुरम में कुर्सी रोड से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के पास से लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का डेटा, 4 चेक बुक, 8 पासबुक, 10 मोबाइल फोन, 5 आधार कार्ड, पैन कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, दो पेन ड्राइव, दो डिएल, 1 पहचान पत्र, 78 सिम कार्ड, 4 बैंक जमा रसीद, 2 फिंगर स्कैनर, एक मारुति कार व 4200 रुपए नकद बरामद किया है.

एडीसीपी कासीम आवदी ने बताया कि लंबे समय से वांछित चल रहे 3 अभियुक्तों को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है. इन अभियुक्तों द्वारा लोगों के डाटा चुराकर फेक कॉल करके इंश्योरेंस के नाम पर ठगी की जाती थी. ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

इसे पढे़ें- यूपी के 7442 मदरसों की जांच करेगा बोर्ड, आधुनिकीकरण योजना के गलत लाभ की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.