लखनऊ : कांग्रेस के अल्पसंख्यक महाधिवेशन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के दिये गए ट्रिपल तलाक कानून पर बयान के बाद अब कांग्रेस पर टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया है. शिया अलिम मौलाना सैफ अब्बास ने कांग्रेस के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्योंकि देश मे अब आम चुनाव नज़दीक है लिहाज़ा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.
दरअसल कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता ने अपने भाषण में कहा था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो नरेंद्र मोदी सरकार के लाये ट्रिपल तलाक कानून को खत्म कर देंगे. जहां इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं वहीं खुद मुस्लिम उलेमा इस बयान का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. सैफ अब्बास का कहना है कि कांग्रेस को इस बिल को बेहतर बनाने की बात करनी चाहिए थी, जो मुस्लिम महिलाओं के लिए बेहतर होता और इस बिल में जो भी कमियां थी वो दूर होती, लेकिन लगता है कि अब सब पार्टियां बस मज़हब की सियासत करना चाहती हैं. किसी भी धर्म की बेहतरी की उनको तनिक भी फिक्र नहीं है.