ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: नंबर वन की रैंकिंग के लिए प्रयास कर रहा लखनऊ नगर निगम - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में लगा हुआ है. लखनऊ को पहली रैंकिंग में लाने के लिए महापौर और नगर आयुक्त लगातार बैठक कर रहे हैं. वहीं नगर निगम साफ-सफाई के लिए स्वच्छता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग व स्लोगन भी लिखवा रहा हैं. बावजूद इसके राजधानी के कई इलाकों मे कूड़े का अंबार लगा रहता है.

नंबर वन की रैंकिंग के लिए प्रयास कर रहा लखनऊ नगर निगम.
नंबर वन की रैंकिंग के लिए प्रयास कर रहा लखनऊ नगर निगम.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:52 PM IST

लखनऊ: नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में लगा हुआ है. इसको लेकर नगर निगम ने जोनल अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ को पहली रैंकिंग में लाने का निर्देश भी दिया. वहीं नगर निगम साफ-सफाई के लिए स्लोगन, पेंटिंग करवा कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

लखनऊ को पहली रैंकिंग में लाने के लिए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी लगातार बैठक कर रहे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान लाने के लिए लखनऊ के प्रमुख चौराहों बाजारों गलियों की दीवारों पर स्वच्छता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग व स्लोगन भी लिखवा रहे हैं. जनता से जनपद को साफ-सुथरा रखने की अपील भी कर रहे हैं. नगर निगम जनपद को पहली रैकिंग में लाने के लिए कितना गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के कई इलाकों मे कूड़ा इकट्ठा रहता है और इसे उठाने वाला कोई नहीं है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से विगत वर्ष 2020 में लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में 12वां स्थान मिला था. इस बार हम लोगों का पूरा प्रयास होगा कि लखनऊ को पहला स्थान मिल सके. वहीं लखनऊ में व्याप्त गंदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जहां पर भी गंदगी की शिकायतें आ रही हैं. वहां पर सफाई कर्मचारियों को भेजकर साफ सफाई कराई जा रही है. जनता से भी हम अपील करना चाहते हैं कि वह इस अभियान में हम लोगों की मदद करें.

नगर निगम जहां एक तरफ साफ-सफाई के लिए स्लोगन, पेंटिंग करवा रहा है. वहीं राजधानी के कई ऐसे वीआईपी इलाके हैं जहां पर कूड़े का अंबार पड़ा है. हालांकि इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि निश्चित रूप से जहां पर भी इस तरह की शिकायत आ रही है. वहां तुरंत इसका समाधान किया जा रहा है.

लखनऊ: नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में लगा हुआ है. इसको लेकर नगर निगम ने जोनल अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ को पहली रैंकिंग में लाने का निर्देश भी दिया. वहीं नगर निगम साफ-सफाई के लिए स्लोगन, पेंटिंग करवा कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

लखनऊ को पहली रैंकिंग में लाने के लिए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी लगातार बैठक कर रहे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान लाने के लिए लखनऊ के प्रमुख चौराहों बाजारों गलियों की दीवारों पर स्वच्छता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग व स्लोगन भी लिखवा रहे हैं. जनता से जनपद को साफ-सुथरा रखने की अपील भी कर रहे हैं. नगर निगम जनपद को पहली रैकिंग में लाने के लिए कितना गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के कई इलाकों मे कूड़ा इकट्ठा रहता है और इसे उठाने वाला कोई नहीं है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से विगत वर्ष 2020 में लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में 12वां स्थान मिला था. इस बार हम लोगों का पूरा प्रयास होगा कि लखनऊ को पहला स्थान मिल सके. वहीं लखनऊ में व्याप्त गंदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जहां पर भी गंदगी की शिकायतें आ रही हैं. वहां पर सफाई कर्मचारियों को भेजकर साफ सफाई कराई जा रही है. जनता से भी हम अपील करना चाहते हैं कि वह इस अभियान में हम लोगों की मदद करें.

नगर निगम जहां एक तरफ साफ-सफाई के लिए स्लोगन, पेंटिंग करवा रहा है. वहीं राजधानी के कई ऐसे वीआईपी इलाके हैं जहां पर कूड़े का अंबार पड़ा है. हालांकि इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि निश्चित रूप से जहां पर भी इस तरह की शिकायत आ रही है. वहां तुरंत इसका समाधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.