लखनऊः 2021 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में लखनऊ नगर निगम लगा हुआ है. इसके तहत पूरा प्रबंधन के साथ-साथ शौचालयों की साफ-सफाई पर भी नगर निगम नजर रख रहा है. जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में लखनऊ नगर निगम को पहला स्थान मिल सके.
केंद्रीय टीम कर सकती है दौरा
लखनऊ नगर निगम द्वारा की जा रही साफ सफाई की जमीनी हकीकत जानने के लिए केंद्रीय टीम कभी भी लखनऊ आ सकती है. और इसकी तैयारियों को लेकर लखनऊ नगर निगम में बैठकें लगातार चल रही हैं. इन बैठकों के माध्यम से कूड़ा प्रबंधन के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों को भी साफ सुथरा बनाए रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया जा रहे हैं.
केंद्रीय टीम का सर्वे होगा गोपनीय
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाली केंद्रीय टीम का सर्वे बेहद गोपनीय होगा. सबसे खास बात यह है कि सर्वे करने वाली टीम को भी अचानक निरीक्षण का निर्देश केंद्रीय टीम द्वारा दिया जाएगा और उसे मौके पर तत्काल पहुंचकर रिपोर्ट देनी होगी, जिससे कि किसी तरह का सवालिया निशान न लग सके.
इस तरह का फीडबैक देना होगा
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाली केंद्रीय टीम कई बिंदुओं पर निरीक्षण करेगी. जिसमें प्रमुख रूप से अपने-अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सार्वजनिक और व्यवसायिक क्षेत्र में सफाई इंतजाम पर लोगों के नंबर दिए जाएंगे. इसके साथ ही गीले वस्तुओं के कूड़ा देने के लिए सफाई कर्मी हैं या नहीं हैं. शौचालयों का प्रयोग कैसे हो रहा है. इसके साथ ही घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था को नगर निगम किस तरह से संचालित कर रहा है.