लखनऊ: लखनऊ महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम की मौजूदगी में सोमवार सुबह महोत्सव का पोस्टर लांच किया था. देर शाम कमेटी ने लखनऊ महोत्सव को स्थगित कर दिया है.
देर शाम बदलना पड़ा फैसला
6 जनवरी को सुबह डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट के अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में महोत्सव का पोस्टर लांच किया था. शाम होते-होते लखनऊ महोत्सव कमेटी ने इस फैसले को अचानक रद कर दिया.
डिफेंस एक्सपो होना है
ऐसा माना जा रहा है कि डिफेंस एक्सपो की तैयारियों के चलते सरकार और प्रशासन दोनों पर दबाव था. तैयारियों में लेटलतीफी के चलते सरकार के दबाव में प्रशासन ने लखनऊ महोत्सव को रद करने का फैसला लिया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लेटर जारी करते हुए कहा कि अपरिहार्य कारणों से 17 से 23 जनवरी के मध्य प्रस्तावित लखनऊ महोत्सव रद कर दिया गया है.
बता दें कि 12 से 16 जनवरी के बीच युवा महोत्सव होना है. इसको लेकर प्रशासन पर पहले ही दबाव था. वहीं 5 से 8 फरवरी के बीच डिफेंस एक्सपो होना है. डिफेंस एक्सपो पहली बार राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है, जिस पर पूरे देश की नजर रहेगी.
इसे भी पढ़ें:- यूपी सरकार ने किया 16 हजार प्राथमिक स्कूलों का विलय, शिक्षक संघ ने जताया विरोध