लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रोजाना विभिन्न जिलों से कोरोना जांच का सैंपल आ रहा है. शुक्रवार को आए 4257 सैंपल में से 278 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. वहीं जांच में राजधानी में संक्रमण के मामले अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा सामने आ रहे हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच किए गए सैंपल में लखनऊ में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में पाए गए संक्रमितों में 1, 2 और 5 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.
शुक्रवार को जांच किए गए सैंपल में पाए गए संक्रमितों में लखनऊ के 221, शाहजहांपुर के 15, हरदोई के 4, मऊ के 15, बाराबंकी के 2, रायबरेली के 2, सुलतानपुर के 2, मेरठ के 1, कुशीनगर के 1, बांदा के 8, कानपुर के 1, गोरखपुर के 2, देवरिया से 1, प्रतापगढ़ से 1 और सीतापुर के 2 मरीज शामिल हैं. इन सभी संक्रमितों में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे भी शामिल हैं.
जांच में पाए गए संक्रमितों में 25 वर्ष से अधिक की महिलाएं, 18 से 25 वर्ष की युवतियां, 5 से 18 वर्ष की किशोरियां, 5 वर्ष की एक बच्ची, 25 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, 18 से 25 वर्ष के युवक हैं. इन सभी संक्रमितों को जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है.