लखनऊ: लखनऊ कला रंग का आयोजन 22 मार्च से कला एवं शिल्प महाविद्यालय के परिसर में किया जाएगा. इस तीन दिवसीय आयोजन में श्याम शर्मा और प्रभाकर कोलते जैसे प्रसिद्ध चित्रकार तथा जयपुर कला समिट के संस्थापक शैलेन्द्र भट्ट सहित कई कलाकार, कला प्रोत्साहक भाग ले रहे हैं. 'नाद रंग' कला पत्रिका ने अपने वार्षिक आयोजन का यह तीसरा सत्र कला एवं शिल्प महाविद्यालय के साथ आयोजित किया है, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही नगर के विभिन्न महाविद्यालयों, संस्थानों और विद्यालयों के बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल होंगे.
कला महाविद्यालय के प्राधानाचार्य प्रो. आलोक कुमार एवं लखनऊ कला रंग के संस्थापक निदेशक आलोक पराड़कर ने ने बताया कि 22 से 24 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में कला मेला, चित्रकार शिविर, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं, व्याख्यान-प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
इसे भी पढे़ं-LU: 'हैप्पीनेस रिसर्च मैथडोलॉजी' फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
यह है कार्यक्रम का क्रम
22 मार्च को महाविद्यालय के हल्दार सभागार में उत्सव का उद्घाटन होगा. 22 मार्च को श्याम शर्मा और 23 मार्च को प्रभाकर कोलते की कला यात्रा पर आधारित कार्यक्रम होंगे. 22 एवं 23 मार्च को विभिन्न वर्गों की चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी. 23 मार्च को सृजनात्मक कलाओं का महत्व, संदर्भ नई शिक्षा नीति तथा 24 मार्च को कला महाविद्यालय की यात्रा पर चर्चा होगी. इस मौके पर कलाकृतियों के स्टॉल भी लगाएं जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
2018 में हुआ था पहला कार्यक्रम
लखनऊ कला रंग का पहला सत्र 2018 में तथा दूसरा सत्र 2019 में बौद्ध संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया था, जिसमें जतिन दास, नन्द कत्याल, जयकृष्ण अग्रवाल, पांडेय सुरेन्द्र सहित कई प्रसिद्ध चित्रकारों ने भाग लिया था.
‘स्मृति काकोरी’ चित्रकार शिविर
लखनऊ कला रंग के अन्तर्गत चित्रकार शिविर 'स्मृति काकोरी' का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें काकोरी स्वतंत्रता संघर्ष पर आधारित तैलचित्र (ऑयल पेंटिंग) तैयार किए जाएंगे. प्रदेश के संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में युवा चित्रकार भाग लेंगे.
जयपुर आर्ट समिट की ओर से 'स्टूडियो विस्तार'
लखनऊ कला रंग में जयपुर आर्ट समिट की ओर 'स्टूडियो विस्तार' कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर के प्रमुख युवा चित्रकार अमित कल्ला अपने साथी कलाकारों के साथ चित्रों का निर्माण करेंगे.