लखनऊ : इंस्टाग्राम में हिंदू बनकर एक लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया, लेकिन जब उसकी पोल खुली तो वह लड़की को मुसलमान बनकर निकाह करने का दबाव डालने लगा और ऐसा न करने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी है. इस संबंध में पारा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक बिजनौर जिले का रहने वाला है, उसकी तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है.
पारा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक युवती की इंस्टाग्राम चलाती है. इंस्टाग्राम पर उसकी वर्ष 2022 को ईशान राय नाम के लड़के से बात होने लगी. ईशान ने युवती को बताया कि वह हिंदू है और बिजनौर जिले के धामपुर का रहने वाला है. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब दो माह पहले उसे पता चला कि उस इंस्टाग्राम वाले दोस्त का नाम ईशान नहीं बल्कि आकिब खान है. यह जानते ही युवती ने आकिब से बात करना बंद कर दिया. युवती ने बताया कि बात बंद होने से नाराज आकिब उससे निकाह करने और धर्म बदल कर मुसलमान बनने का दबाव डालने लगा. जब युवती ने मना किया तो आकिब ने इंस्टग्राम से कुछ वीडियो और फोटो लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया.
निकाह करके मुस्लिम बन जाओ नहीं तो कर दूंगा हत्या : युवती के मुताबिक इंस्टाग्राम में वीडियो और फोटो अपलोड होने पर उसने आकिब से इसका विरोध किया और फोटो डिलीट करने को कहा तो आरोपी ने पैसे भी लिए. कुछ समय तक पैसे देने के बाद भी वीडियो डिलीट नहीं हुए तो युवती ने पैसे देने से मना कर दिया. जिस पर वह धमकी देने लगा कि वह उससे निकाह कर ले और मुस्लिम बन जाए, नहीं तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा. इतना ही नहीं लखनऊ आकर हत्या करने की धमकी भी दी. पारा थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच चल रही है.