ETV Bharat / state

डेंगू को लेकर राजधानी के अस्पताल अलर्ट मोड पर - लखनऊ में डेंगू के अस्पताल

राजधानी लखनऊ के लगभग सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचने के लिए तैयारी तेज कर दी है. सिविल, बलरामपुर, सीएचसी और पीएचसी पर डेंगू की जांच की पुख्ता व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों में डेंगू की मुफ्त जांच हो रही है. किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था है.

डेंगू को लेकर लखनऊ के अस्पताल अलर्ट
डेंगू को लेकर लखनऊ के अस्पताल अलर्ट
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:44 PM IST

लखनऊ: डेंगू के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी हैं. राजधानी के सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं घर-घर जाकर डेंगू मच्छर के लार्वा की जांच जारी है. अब तक करीब 500 लोगों के घरों में लार्वा की पुष्टि हो चुकी है और इन्हें नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि जनवरी से अब तक करीब 60 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.


अस्पतालों में जांच की पुख्ता व्यवस्था

सिविल, बलरामपुर, सीएचसी और पीएचसी पर डेंगू की जांच की पुख्ता व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों में डेंगू की मुफ्त जांच हो रही है. किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था है. फीवर क्लीनिक और मेडिसिन विभाग में आने वाले मरीजों के लक्षण के आधार पर जांच कराई जा रही है. इन अस्पतालों में रोजाना बुखार के 30 से 40 मरीज आ रहे हैं. सिविल अस्पताल में 17 बेड का डेंगू वार्ड तैयार कर लिया गया है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा के मुताबिक वार्ड तैयार करा लिया गया है. जरूरी दवाएं और जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बलरामपुर अस्पताल में 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया जाएगा, इसकी तैयारियां चल रही हैं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के मुताबिक वार्ड बनाने की तैयारियां आखिरी दौर में हैं, जांच किट और दवाएं पर्याप्त मात्रा में हैं.

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक प्रत्येक पीएचसी पर 4 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 8 बेड आरक्षित होंगे. वहीं बड़े अस्पतालों में 30 बेड का वार्ड बनेगा.

इसे भी पढ़ें- यूपी में जानलेवा बुखार से 25 की मौतें, गंदगी की जगह आंकड़ों की सफाई में जुटा प्रशासन

राजधानी को मिलेगी अस्पतालों की सौगात

राजधानी की बढ़ती आबादी के मद्देनजर चिकित्सीय सुविधाओं को पुख्ता करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसी के तहत जल्द ही राजधानी को 3 पीएचसी, 1 सीएचसी और 1 नए मदर-चाइल्ड अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है. जिसके तहत मलिहाबाद के महदोइया, जानकीपुरम के आदिल नगर और सरोजनी नगर के बनी में एक-एक पीएचसी और सरोजनीनगर के बेहटा इलाके में सीएचसी का लोकार्पंण किया जायेगा. इसके अलावा गोसाईगंज स्थित 50 बेड के मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल का भी लोकार्पंण किया जायेगा. इसके साथ ही एक नए मर्चुरी का लोकार्पंण सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. इससे न केवल इलाके और आसपास की एक बड़ी आबादी को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिलेगी बल्कि राजधानी के अस्पतालों में भी मरीजों का लोड कम होगा.

लखनऊ: डेंगू के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी हैं. राजधानी के सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं घर-घर जाकर डेंगू मच्छर के लार्वा की जांच जारी है. अब तक करीब 500 लोगों के घरों में लार्वा की पुष्टि हो चुकी है और इन्हें नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि जनवरी से अब तक करीब 60 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.


अस्पतालों में जांच की पुख्ता व्यवस्था

सिविल, बलरामपुर, सीएचसी और पीएचसी पर डेंगू की जांच की पुख्ता व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों में डेंगू की मुफ्त जांच हो रही है. किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था है. फीवर क्लीनिक और मेडिसिन विभाग में आने वाले मरीजों के लक्षण के आधार पर जांच कराई जा रही है. इन अस्पतालों में रोजाना बुखार के 30 से 40 मरीज आ रहे हैं. सिविल अस्पताल में 17 बेड का डेंगू वार्ड तैयार कर लिया गया है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा के मुताबिक वार्ड तैयार करा लिया गया है. जरूरी दवाएं और जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बलरामपुर अस्पताल में 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया जाएगा, इसकी तैयारियां चल रही हैं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के मुताबिक वार्ड बनाने की तैयारियां आखिरी दौर में हैं, जांच किट और दवाएं पर्याप्त मात्रा में हैं.

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक प्रत्येक पीएचसी पर 4 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 8 बेड आरक्षित होंगे. वहीं बड़े अस्पतालों में 30 बेड का वार्ड बनेगा.

इसे भी पढ़ें- यूपी में जानलेवा बुखार से 25 की मौतें, गंदगी की जगह आंकड़ों की सफाई में जुटा प्रशासन

राजधानी को मिलेगी अस्पतालों की सौगात

राजधानी की बढ़ती आबादी के मद्देनजर चिकित्सीय सुविधाओं को पुख्ता करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसी के तहत जल्द ही राजधानी को 3 पीएचसी, 1 सीएचसी और 1 नए मदर-चाइल्ड अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है. जिसके तहत मलिहाबाद के महदोइया, जानकीपुरम के आदिल नगर और सरोजनी नगर के बनी में एक-एक पीएचसी और सरोजनीनगर के बेहटा इलाके में सीएचसी का लोकार्पंण किया जायेगा. इसके अलावा गोसाईगंज स्थित 50 बेड के मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल का भी लोकार्पंण किया जायेगा. इसके साथ ही एक नए मर्चुरी का लोकार्पंण सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. इससे न केवल इलाके और आसपास की एक बड़ी आबादी को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिलेगी बल्कि राजधानी के अस्पतालों में भी मरीजों का लोड कम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.