ETV Bharat / state

लखनऊ डीएम ने टीबी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने टीबी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 50 बेड कोविड विंग का भी उन्होंने निरीक्षण किया. वहीं डीएम ने निर्देश दिया कि संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत तत्काल इस विंग को शुरू किया जाए. निरीक्षण में डीएम द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की भी समीक्षा की गई.

लखनऊ डीएम ने टीबी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण
लखनऊ डीएम ने टीबी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 6:43 PM IST

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही 50 बेड के कोविड विंग की तैयारियों का भी जायजा लिया. टीबी हॉस्पिटल के प्रभारी ने बताया कि हॉस्पिटल में कुल 120 बेड हैं, जिसमें से 50 बेड का कोविड विंग बनाया जा रहा है. 50 बेड कोविड विंग में 18 आईसीयू और 32 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे.

टीबी हॉस्पिटल पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 50 बेड कोविड विंग का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत तत्काल इस विंग को शुरू किया जाए. निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की समीक्षा की गई. इस दौरान संज्ञान में आया कि अभी तक हॉस्पिटल में न तो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई है और न ही ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही अगले 15 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित सभी व्यवस्थाओं को पूरा करते हुए विंग को शुरू करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:- बिना मुद्दों के जनता को बरगला रहा विपक्षः सीएम योगी

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि टीबी हॉस्पिटल में आने व जाने के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है. कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि आगामी 10 अगस्त को प्लांट की स्थापना हो जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाओं को पूरा कराते हुए हॉस्पिटल शुरू करा दिया जाए और हॉस्पिटल परिसर व परिसर के बाहर पर्याप्त साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए.

डीएम ने जताई नाराजगी, एचईओ का वेतन रोकने के आदेश
वहीं ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिलाधिकारी ने आरआरटी टीम और कोविड-19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और होम आइसोलेशन के सत्यापन इत्यादि के संबंध में जानकारी हासिल की. साथ ही RRT टीमों के कार्यों का भी सत्यापन किया. संज्ञान में आया कि RRT टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों को 4 अगस्त से अभी तक अपलोड नहीं किया गया है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि एचईओ रश्मि का तत्काल प्रभाव से वेतन बाधित करते हुए, चार्जशीट देकर कार्रवाई की जाए.

किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में टेस्टिंग की जा रही है, वहां टीमों के द्वारा डीएसओ पोर्टल पर उसी समय निगेटिव और पाजिटिव दोनों तरह के रोगियों का डेटा फीड करना होगा. किसी भी कार्य में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पूरे केंद्र का निरीक्षण किया. परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. केंद्र अधीक्षका को चेतावनी देते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही समुदायिक केंद्र पर बनाए गए टेस्टिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए लोगों की कोविड टेस्ट होता पाया गया, जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा CHC के नोडल और MOIC के साथ RRT के कार्यों की समीक्षा भी की गई.

RRT लॉगिन पर फीड करने के दिए निर्देश
साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो RRT टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और होम आइसोलेशन वाले रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही हैं उसका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि RRT लॉगिन पर फीड करें, ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सके. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हाउस आइसोलेशन में रहने वाले शत-प्रतिशत लोगों को कवर किया जाए और कवर करने के साथ ही उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही पॉजिटिव रोगी के कॉन्टैक्ट को भी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए, ताकि कोविड संक्रमण को रोका जा सके.

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही 50 बेड के कोविड विंग की तैयारियों का भी जायजा लिया. टीबी हॉस्पिटल के प्रभारी ने बताया कि हॉस्पिटल में कुल 120 बेड हैं, जिसमें से 50 बेड का कोविड विंग बनाया जा रहा है. 50 बेड कोविड विंग में 18 आईसीयू और 32 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे.

टीबी हॉस्पिटल पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 50 बेड कोविड विंग का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत तत्काल इस विंग को शुरू किया जाए. निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की समीक्षा की गई. इस दौरान संज्ञान में आया कि अभी तक हॉस्पिटल में न तो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई है और न ही ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही अगले 15 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित सभी व्यवस्थाओं को पूरा करते हुए विंग को शुरू करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:- बिना मुद्दों के जनता को बरगला रहा विपक्षः सीएम योगी

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि टीबी हॉस्पिटल में आने व जाने के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है. कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि आगामी 10 अगस्त को प्लांट की स्थापना हो जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाओं को पूरा कराते हुए हॉस्पिटल शुरू करा दिया जाए और हॉस्पिटल परिसर व परिसर के बाहर पर्याप्त साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए.

डीएम ने जताई नाराजगी, एचईओ का वेतन रोकने के आदेश
वहीं ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिलाधिकारी ने आरआरटी टीम और कोविड-19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और होम आइसोलेशन के सत्यापन इत्यादि के संबंध में जानकारी हासिल की. साथ ही RRT टीमों के कार्यों का भी सत्यापन किया. संज्ञान में आया कि RRT टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों को 4 अगस्त से अभी तक अपलोड नहीं किया गया है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि एचईओ रश्मि का तत्काल प्रभाव से वेतन बाधित करते हुए, चार्जशीट देकर कार्रवाई की जाए.

किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में टेस्टिंग की जा रही है, वहां टीमों के द्वारा डीएसओ पोर्टल पर उसी समय निगेटिव और पाजिटिव दोनों तरह के रोगियों का डेटा फीड करना होगा. किसी भी कार्य में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पूरे केंद्र का निरीक्षण किया. परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. केंद्र अधीक्षका को चेतावनी देते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही समुदायिक केंद्र पर बनाए गए टेस्टिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए लोगों की कोविड टेस्ट होता पाया गया, जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा CHC के नोडल और MOIC के साथ RRT के कार्यों की समीक्षा भी की गई.

RRT लॉगिन पर फीड करने के दिए निर्देश
साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो RRT टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और होम आइसोलेशन वाले रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही हैं उसका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि RRT लॉगिन पर फीड करें, ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सके. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हाउस आइसोलेशन में रहने वाले शत-प्रतिशत लोगों को कवर किया जाए और कवर करने के साथ ही उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही पॉजिटिव रोगी के कॉन्टैक्ट को भी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए, ताकि कोविड संक्रमण को रोका जा सके.

Last Updated : Aug 6, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.