लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात होटल पर कार सवार तीन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. तीनों युवकों ने खाना खाने के बाद काउंटर पर पहुंच कर भुगतान करने के बजाय लूटपाट कर दी और कार से भाग निकले. होटल संचालक ने बाइक से कार का पीछा किया तो टक्कर मार दी. इस दुर्घटना बाइक सवार होटल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बुधवार रात सुलतानपुर रोड स्थित जलसा रिसॉर्ट के पास एक होटल पर खाना खाने पहुंचे कार सवार तीन लोग होटल संचालक सैफ अली खान (30) को लूट कर भागने लगे. सैफअली ने जब कार सवारों का बाइक से पीछा किया तो बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में सैफ अली के साले को भी चोट आई. राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां होटल संचालक सैफ अली की मौत हो गई.
होटल संचालक कटरा बक्कास गांव निवासी सैफ अली खान (30) के साले लुकमान के मुताबिक वह अपने बहनोई के साथ होटल चलाता है. बुधवार रात करीब दो बजे कार तीन लोग होटल पर आए. खाना खाने के बाद कार सवार लोग पैसा देने के लिए ढाबे के काउंटर पर पहुंचे. जहां पैसा देने के बजाए तमंचे के बल पर गल्ले में रखा सारा कैश लेकर कार से भाग निकले. लुकमान के अनुसार जब कार सवार लुटेरों का पीछा बहनोई सैफ के साथ कर रहा था तो लुटेरों ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर लगने की वजह से बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिससे मैं सड़क पर गिर गया और गाड़ी चला रहे सैफ अली गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. लुकमान ने बताया कि सैफ अली पत्नी निशा व दो बच्चों के साथ रहते थे. इस घटना के संबंध में इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने क्षेत्र में ऐसी किसी घटना से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि कोई मुकदमा लिखाने के लिए नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime News : नौकरी डॉट कॉम का कर्मचारी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार