लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी निवासी डॉक्टर के घर में काम करने वाली 13 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. किशोरी की मां ने मोबाइल चोरी के शक में बेटी के साथ मारपीट और फ्लैट में बंधक बनाने की तहरीर पीजीआई कोतवाली में दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता के मुताबिक वह वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर के घर वह काम करती है. सोमवार शाम को वह काम पर गई थी. जहां उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया गया और डॉक्टर के परिचित ने फ्लैट में बंधक बना लिया. जहां आरोपी ने साथी के साथ मिल कर गैंगरेप किया. विरोध करने पर मारपीट की गई. इसके बाद मंगलवार सुबह उसे बरौली के पास जंगल में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए.
किसी तरह से घर पहुंची किशोरी ने आपबीती घरवालों को बताई. बेटी के साथ हुई घिनौनी हरकत का पता चलने पर परिवारवाले पीजीआई कोतवाली पहुंचे. जहां आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी. जिसे लेकर परिवार वाले उग्र हो गए. हंगामा बढ़ते देख पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल चेकअप कराया गया है. आरोपियों की पहचान किशोरी ने बताई. जिसके आधार पर मुख्य आरोपी इम्तियाज और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. डॉक्टर की भूमिका नहीं पाई गई है. मुख्य आरोपी इम्तियाज और उसके साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है.
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि किशोरी ने डॉक्टर की बेटी का मोबाइल चुरा लिया था. डॉक्टर ने उसे सर्विलांस पर लगवाया था. इस बीच किशोरी ने मोबाइल से सिम निकालकर अपनी मां के मोबाइल में लगा दिया था. वहीं डॉक्टर की बेटी का मोबाइल गुजरात में रहने वाले अपने चचेरे भाई को दे दिया था. सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस होने पर डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ किशोरी के घर बीती 10 अप्रैल को गए थे. किशोरी की मां के मोबाइल में उनकी बेटी का सिम मिला. उन्होंने पुलिस से भी बताया था. इसके बाद किशोरी के चचेरे भाई से बात की गई.
किशोरी के चचेरे भाई ने मोबाइल वहां से कोरियर किया. वह डाॅक्टर को मिल गया. किशोरी की मां का मोबाइल और सिम लेकर डॉक्टर अपने घर चले गए थे. इस बीच किशोरी सोमवार की रात कहीं चली गई. उसकी कई लड़कों से फोन पर बात होने की पुष्टि हुई है. वह इम्तियाज के फ्लैट पर गई थी. उसके बाद मंगलवार देर रात किशोरी और उसकी मां ने डॉक्टर की शह पर इम्तियाज और उसके साथी पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया. इम्तियाज की तलाश में दबिश दी जा रही है. उसके मिलने पर कई और तथ्यों की जानकारी होगी. वहीं प्राथमिक जांच में डॉक्टर की कोई भी भूमिका नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : परिवारवाद से नहीं उबर पा रहे दल, अपनों के टिकट दिलाने के लिए सक्रिय हैं कई नेता