लखनऊ : लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को नौकरी डॉट कॉम का कर्मचारी बताकर फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवकों को जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी को साइबर क्राइम सेल और मदेयगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को फोन कर खुद को नौकरी डाॅट काम का कर्मचारी बताता था. इसके बाद उन्हें नौकरी के लुभावने ऑफर देकर employmentnaukri.com वेबसाइट पर जाकर 25 रुपये का भुगतान करने का झांसा देता था. आरोपी के ख़िलाफ पीड़ित ने मदेयगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर निवासी अक्षय सिंह के क्रेडिट कार्ड से 16 हजार पांच सौ 24 रुपये निकाले गए थे. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की थी. पुलिस ने छानबीन की तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई आरोपी के पास से मोबाइल फोन लैपटाप, पेन ड्राइव, फर्जी आधार कार्ड व सिम कार्ड बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से लोगों को आनलाइन नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था. इसके लिए उसने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी.
आरोपी अंबेडकरनगर के महारुबा, सिलवट हरिनाथपुर लोढवा निवासी है जिसका नाम वेद प्रकाश है. आरोपी ने बताया कि उसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान करने वालों के खाते वे एटीएम कार्ड की जानकारी उसके पास आ जाती थी. इसके बाद वह अलग अलग कंपनियों से गलत पते पर ऑनलाइन कीमती सामान मंगा लेता था और उसे दूसरे लोगों को बेच देता था. आरोपी के खिलाफ पीड़ितों ने अलग-अलग पोर्टल पर 17 शिकायतें की थीं. डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक आरोपी फर्जी वेबसाइट पर फार्म भरवाता था. इस दौरान लोगों से उनकी निजी एटीएम और खाते की जानकारी लेता था. फार्म भरते समय लोगों के पास ओटीपी जाता जैसे ही वह ओटीपी लोग दिए गए कालम में भरते उनके खाते से पैसा निकल जाता था. इसी तरह इसने कई बेरोजगार युवकों के साथ ठगी की है.