ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को सौगात, AC इलेक्ट्रिक बस का सफर होगा सस्ता

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड स्वतंत्रता दिवस से यात्रियों के लिए शुरू हो रहीं एसी इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सौगात देगा. इन एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों को साधारण बस के बराबर ही किराया चुकाना होगा.

स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को सौगात
स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को सौगात
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:10 AM IST

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से यात्रियों के लिए शुरू हो रहीं एसी इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सौगात देगा. इन एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों को साधारण बस के बराबर ही किराया चुकाना होगा. 15 अगस्त से इलेक्ट्रिक बसों से सस्ते सफर का यात्री लुत्फ उठा सकेंगे. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की घोषणा के बाद गुरुवार को मंडलायुक्त की ओर से सस्ते किराए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. एसी बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपए और अधिकतम किराया 37 रुपए होगा.

एक साल तक एसी बसों में सफर पर साधारण बस का किराया
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक एक साल तक दैनिक यात्रियों से साधारण बसों के बराबर इलेक्ट्रिक बसों में किराया लिया जाएगा, जिससे प्रदूषण मुक्त ई-बसों से ज्यादा से ज्यादा लोग सफर करके सस्ते किराए का लाभ उठा सकें. टिकट मशीन में सस्ते किराये की फीडिंग कर दी गई है. 15 अगस्त की सुबह से मशीनों में दर्ज किराए की दर लागू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ के बालू अड्डा में डायरिया के प्रकोप से 2 की मौत, 2 सौ से ज्यादा बीमार

ये होगा एसी बसों का किराया

किलोमीटर पहले अब
0 से 3 10 रुपये5 रुपये
3 से 6 15 रुपये11 रुपये
6 से 11 20 रुपये16 रुपये
11 से 15 25 रुपये21 रुपये
15 से 20 30 रुपये 26 रुपये
20 से 25 35 रुपये32 रुपये
25 से ज्यादा 45 रुपये 37 रुपये

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से यात्रियों के लिए शुरू हो रहीं एसी इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सौगात देगा. इन एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों को साधारण बस के बराबर ही किराया चुकाना होगा. 15 अगस्त से इलेक्ट्रिक बसों से सस्ते सफर का यात्री लुत्फ उठा सकेंगे. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की घोषणा के बाद गुरुवार को मंडलायुक्त की ओर से सस्ते किराए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. एसी बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपए और अधिकतम किराया 37 रुपए होगा.

एक साल तक एसी बसों में सफर पर साधारण बस का किराया
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक एक साल तक दैनिक यात्रियों से साधारण बसों के बराबर इलेक्ट्रिक बसों में किराया लिया जाएगा, जिससे प्रदूषण मुक्त ई-बसों से ज्यादा से ज्यादा लोग सफर करके सस्ते किराए का लाभ उठा सकें. टिकट मशीन में सस्ते किराये की फीडिंग कर दी गई है. 15 अगस्त की सुबह से मशीनों में दर्ज किराए की दर लागू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ के बालू अड्डा में डायरिया के प्रकोप से 2 की मौत, 2 सौ से ज्यादा बीमार

ये होगा एसी बसों का किराया

किलोमीटर पहले अब
0 से 3 10 रुपये5 रुपये
3 से 6 15 रुपये11 रुपये
6 से 11 20 रुपये16 रुपये
11 से 15 25 रुपये21 रुपये
15 से 20 30 रुपये 26 रुपये
20 से 25 35 रुपये32 रुपये
25 से ज्यादा 45 रुपये 37 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.