लखनऊ: सिटी बस के इस फैसले में छात्र-छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों को भी एमएसटी में छूट खत्म कर दी गई है. अब एमएसटी काउंटरों पर जुलाई माह में छात्र-छात्राओं के एमएसटी बनवाने के लिए लगने वाली भीड़ भी गायब हो गई है. इस फैसले के बाद से एमएसटी की संख्या में जबरदस्त कमी आई है. रियायत न मिलने के कारण अब छात्र-छात्राएं एमएसटी बनवाने से भी परहेज करने लगे हैं.
क्या है फैसला
- सिटी बस प्रबंधन ने सभी श्रेणियों की एमएसटी एक समान कर दी है.
- पहले स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 20 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी.
- एमएसटी का किराया जितना पहले होता था, उसमें कम होने के साथ ही अतिरिक्त छूट भी मिलती थी.
- वरिष्ठ जनों, 21 साल से नीचे के युवक-युवतियों को भी एमएसटी पर सिटी बस प्रबंधन ने 60 ट्रिप के कुल किराए में 20% की छूट दे दी है.
- एमएसटी काउंटरों पर छात्र-छात्राएं सिटी बसों की एमएसटी बनवाने ही नहीं आ रहे हैं.
क्या कहते हैं एमएसटी काउंटरों पर तैनात कंपनी के प्रतिनिधि
- पहले हर रोज चारबाग बस स्टेशन पर स्थित काउंटर से ही 50 एमएसटी जारी होती थी, जिनकी संख्या सिर्फ 20 ही बची है.
- चारबाग बस स्टेशन पर एक काउंटर से हर दिन 2 लाख रुपये की एमएसटी बनती थी.
- सभी जगहों के काउंटर को मिलाकर 70 से 80 हजार रुपये ही बची है.
- सिटी बस प्रबंधन के इस अजीबोगरीब फैसले से जहां एमएसटी धारकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
- सिटी बस के इस फैसले ने सिटी बस को और भी घाटे की खाई में धकेल दिया है.
राजधानी के हंसखेड़ा से चारबाग तक की एमएसटी पहले 350 रुपये में बन जाती थी, अब वह 740 रुपये में बन रही है. इससे बहुत दिक्कत हो रही है. इतना तो मम्मी पापा हमें खर्च भी नहीं देते हैं. हम कैसे सिटी बस से चलेंगे, एमएसटी का किराया कम करना चाहिए.
-हार्दिक, छात्र, केकेवी कॉलेज
एमएसटी का थोड़ा किराया बढ़ा दिया है तो भी चलता है, लेकिन कम से कम बस तो टाइम पर मिला करें. आधे घंटे में कोई बस नहीं मिलती है, ऐसी एमएसटी का फायदा भी क्या बचता है. बस सेवा इंप्रूव करें तो किराया भी कोई इश्यू न बने. वैसे एमएसटी का किराया तो महंगा है. मैं अवध से टेढ़ी पुलिया तक पहले 1140 रुपये में जाती थी अब 1260 रुपये हो गया है.
-लक्ष्मी शर्मा, नौकरी पेशा
शासन के निर्देश पर एक समान एमएसटी लागू की गई है. सिटी बस प्रबंधन का अपना फैसला नहीं है. एकरूपता लाने के लिए ही शासन ने ऐसे निर्देश जारी किए थे.
-आरिफ सकलैन, एमडी, सिटी बस
जहां सिटी बस प्रबंधन ने एमएसटी की सुविधा एक समान करके छात्र-छात्राओं की दिक्कतों में इजाफा कर दिया है, वहीं प्रबंधन यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि यह शासन का निर्देश था. लिहाजा, एक समान एमएसटी पूरे प्रदेश में लागू की गई है.